अमरावती

भाई भुपेंदरसिंग के कीर्तन से श्री अखंड पाठ साहेबजी का आरंभ

 अमरावती/ दि. 12 – ब्यूटी प्लॉट स्थित गुरूद्बारा श्री गुरूसिंग सभा में आज से 14 अप्रैल तक वैशाखी का कार्यक्रम आयोजित किया गया है. आज सुबह 8.30 बजे हजूरी जत्था के भाई भूपेंदरसिंग के कीर्तन के बाद श्री अखंड पाठ साहेबजी का आरंभ हुआ. इसके उपरांत गुरू दा नाश्ता व इस कार्यक्रम के लिए खासतौर से दिल्ली वाले भाई सतविंदरसिंग जी अमरावती पधार रहे है. वे अपनी अमृतवाणी में कीर्तन से निहाल करेंगे.
इसी तरह कल गुरूवार की सुबह 8.30 से 9.30 बजे तक भाई भूपेंदरसिंग का कीर्तन शाम के समय भी उनकी ही अमृतवाणी में कीर्तन होगा. रात 8.30 से 10 बजे तक भाई सतविंदरसिंग सरताज की अमृतवाणी में कीर्तन का कार्यक्रम रखा गया है. 4 अप्रैल की सुबह 8 बजे श्री सुखमणी साहेबजी के अखंड पाठ के बाद अखंड पाठ साहेबजी का समापन होगा. कीर्तन के बाद समाप्ति उपरांत गुरूदा लंगर रखा गया है. सभी वक्त पर पहुंचकर गुरू घर की खुशिया प्राप्त करने का आवाहन आयोजको द्बारा किया गया है.

Back to top button