अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

श्री अंबा रुक्मिणी सांस्कृतिक महोत्सव 29 से

कौंडण्यपुर में 1 लाख दीयों का दीपोत्सव

* रविराज देशमुख द्वारा जानकारी
* संगीत रजनी के साथ एकता मॅरेथॉन
अमरावती/दि. 27 – विदर्भ की राजधानी रही और माता रुक्मिणी के पीहर अर्थात श्री क्षेत्र कौंडण्यपुर में 29 नवंबर से भव्य अंबा रुक्मिणी महोत्सव आयोजित किए जाने की जानकारी स्वागताध्यक्ष रविराज देशमुख ने दी. पत्रकार परिषद में वे बोल रहे थे. इस समय देशमुख के साथ गजानन बांबल, अक्षय पुंडेकर, सचिन इंगले, संतोष मठिया, आकाश ठाकरे, अंकुश देऊलकर, रोशन भगत, प्रशांत ठाकरे आदि उपस्थित थे. देशमुख ने बताया कि, 29, 30 नवंबर और 1 दिसंबर को कार्यक्रम होंगे. जिसमें बोटिंग शो होगा. उपरांत 1 लाख दीयों का दीपोत्सव होगा. पश्चात अंबा रुक्मिणी प्रतिमा युक्त नौका प्रदर्शन ऐसे नयनरम्य कार्यक्रमों का आयोजन 29 नवंबर को दोपहर 4 बजे से रखा गया है. शाम 6 बजे उद्घाटन समारोह स्वागताध्यक्ष रविराज देशमुख की उपस्थिति में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण विशाल आनंद के हस्ते उद्घाटन होगा.
30 नवंबर को सुबह 6 बजे विदर्भस्तरीय भव्य मॅरेथॉन स्पर्धा अर्थात दौड रखी गई है. जिसके विजेताओं को हजारों रुपए के पुरस्कार दिए जाएंगे. उपरांत 8 बजे महाराष्ट्र ग्राम दर्पण, अंबा रुक्मिणी महोत्सव समिति और सभी पदाधिकारी एवं शालेय छात्र-छात्राएं नदी घाट सफाई मिशन में जुटेंगे. सुबह 10 बजे स्वास्थ शिविर और रक्तदान का आयोजन किया गया है. जिसमें 75 से अधिक विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपस्थिति रहेगी. शाम 6 बजे स्थानीय कलाकार लोककला व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. रविराज देशमुख ने बताया कि, स्वास्थ शिविर में ऑपरेशन की जरुरत पडने पर मरीजों को शालिनी मेघे अस्पताल नागपुर निशुल्क बस द्वारा भेजा जाएगा. सबेरे 11 बजे रंगोली स्पर्धा और दोपहर 2 बजे भाऊसाहब के जीवन पर आधारित फिल्म भाऊसाहब का ऑडीशन रखा गया है.

Back to top button