अमरावती/दि.3-महानुभाव पंंथ प्रवर्तक श्रीचक्रधर स्वामी का अवतार दिन शासकीय स्तर पर मनाए, ऐसी मांग पिछले अनेक वर्षो से शासन से की जा रही थी. जिसमें मांग की दखल लेकर महाराष्ट्र शासन द्बारा शासकीय स्तर पर श्रीचक्रधर स्वामी अवतारदिन मनाए जाने के संदर्भ में आदेश जारी किए गये. सभी शाला और महाविद्यालय में भी श्री चक्रधर स्वामी अवतार दिवस मनाया जाए, ऐसा आवाहन राजे संभाजी महाराज शिक्षण संस्था के संस्थापक अध्यक्ष मोहन पावडे ने किया.
मोहन पावडे ने बताया कि सही मायनों में मराठी भाषा को धर्म भाषा का दर्जा देकर उसे सम्मान दिए जाने का कार्य श्रीचक्रधर स्वामी द्बारा किया गया था. उन्होंने सत्य, अहिंसा, मानवता व समानता का संदेश दिया था. उनका अवतार दिन शासकीय स्तर पर मनाया जाए, ऐसी मांग महानुभाव पंथ के मान्यवर संत- महंत तथा आचार्यो द्बारा की जा रही थी. मांग की गंभीर दखल लेते हुए शासन द्बारा उनका अवतार दिन शासकीय स्तर पर मनाया जाए. ऐसे आदेश जारी किए गये. जिसमें सभी शाला- महाविद्यालयों में श्रीचक्रधर स्वामी का आवतार दिन मनाया जाए, ऐसा आवाहन राजे संभाजी महाराज शिक्षण संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष मोहन पावडे ने किया.