
* शक्ति महाराज द्बारा आवाहन
* चैत्र नवरात्रि उपलक्ष्य आयोजन
अमरावती / दि. 29– श्री महाकाली माता मंदिर शक्तिधाम में आज से नव कुंडीय श्री चंडी महायज्ञ प्रारंभ हो गया. कल रविवार 30 मार्च को सुबह 11 बजे गर्भगृह में श्रध्दालुओं द्बारा माताजी पूजन, कलश पूजन, मूर्ति पूजन और विनय पूजन पश्चात प्रांगण में कलश तथा शोभायात्रा का आयोजन मध्यवर्ती कारागृह की अधीक्षक कीर्ति चिंतामणि की उपस्थिति में किया गया है. यह जानकारी आज दोपहर आयोजित पत्रकार परिषद में दी गई. इस समय प. पू.श्री शक्ति महाराज, विजय पुरूषोत्तम शर्मा, संगम गुप्ता, पुरूषोत्तम शर्मा, रेखा शेन्द्रे, सूरज धारी, वीरू नीमकर, आनंदसींग ठाकुर, सतीश शेन्द्रे, नंदकिशोर शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, नंदा वाघमारे, नीलम तिवारी, भाग्यश्री चव्हाण, संगीता पाटिल, माहेश्वरी चौहान, सिध्देश शेन्द्रे आदि की उपस्थिति रही.
उन्होंने बताया कि अनुष्ठान में नानकराम नेभनानी, प्रदीप कालेले, डॉ. चंदू सोजतिया, संतोष शर्मा, लप्पी जाजोदिया, दिेनेश पटेल, अनिल पटेल, पंकज पटेल, नरेंद्र राठी, संगम गुप्ता, सूरज घारू, प्रति मिश्रा, सोनल शर्मा, पूजा परिहार की उपस्थिति में महायज्ञ पूजन प्रारंभ होगा. 30 मार्च से 6 अप्रैल चैत्र नवरात्रि अंतर्गत विविध अनुष्ठान और उत्सव होंगे. नौ कुंडीय श्री चंडी यज्ञ में सहभागी होने का आवाहन शक्ति महाराज ने किया.