अमरावती

श्री दिगंबर जैन महासमिति के निर्विरोध चुनाव

अध्यक्ष बने नितिन निखाते, महामंत्री दिलीप सावलकर

अमरावती/ दि.११– श्री दिगंबर जैन महासमिति के महाराष्ट्र प्रदेश के त्रिवार्षिक चुनाव में प्रदेश अध्यक्ष पद पर मुनिभक्त मिलनसार व्यक्तिमत्व के धनी नितिन नखाते, प्रदेश महामंत्री दिलीप सावलकर और प्रदेश कोषाध्यक्ष पद पर नरेश कासलीवाल निर्विरोध निर्वाचित हुए. चुनाव अधिकारी की कमान वरिष्ठ समाजसेवी आनंदराव सवाने ने संभाली थी. श्री दिगंबर जैन सेणगन मंदिर के सन्मति भवन में रविवार को हुए चुनाव में उनका निर्विरोध चयन हुआ. सामाजिक, शैक्षणिक, रोजगार, स्वास्थ्य सेवा में श्री दिगंबर जैन महासमिति का महत्वपूर्ण कार्य है. राष्ट्रीय अध्यक्ष मणिन्द्र जैन दिल्ली के नेतृत्व में महाराष्ट्र के अनेक जिले में महासमिति की शाखाए है. महाराष्ट्र के महासमिति के सदस्य उपस्थित थे. राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष अभयकुमार पनवेलकर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रिचा जैन, निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सुनील जैन पेंढारी, निवर्तमान प्रदेश महामंत्री सुधीर आग्रेकर, महिला प्रकोष्ठ की मनीषा परतवार ने नए पदाधिकारियों को शुभकामना दी.

Back to top button