अमरावती

श्री गजानन महाराज विजय ग्रंथ अब युट्यूब पर

प्रमोदकुमार तिवाटणे ने दी जानकारी

अमरावती/दि.3 – विदर्भ के कुलदैवत श्री संत गजानन महाराज का प्रकट दिन 5 मार्च को होने जा रहा है. श्री संत गजानन महाराज की संपूर्ण जानकारी व उनके कार्यो को साक्षात भाविक भक्तों ने अनुभव किया है. लाखो भाविक हर रोज श्री संत गजानन महाराज के दर्शन के लिए शेगांव जाते है. श्री संत गजानन महाराज विजयग्रंथ के साक्षातकार का अनुभव हजारों भाविकों ने लिया है. अब मराठी भाषा में विजयग्रंथ युट्यूब पर प्रसारण किया जाएगा.ऐसी जानकारी पुणे के प्रमोद कुमार तिवाटणे ने दी है.
शेगांव माराठी इस संकेत स्थल पर तलाश करने के पश्चात यह देखा जा सकता है. युट्यूब पर विजयग्रंथ का पठन भोसरी पुणे के शिक्षक व किर्तनकार महेश देशपांडे ने विजयग्रंथ का प्रत्येक वाक्य बखूबी से इसमें लिखा है. ग्रंथ का पठन व श्रवण भाविकों को इस युट्यूब के जरिए सीधा उपलब्ध होगा. यह जानकारी प्रमोद तिवाटणे ने दी.

Related Articles

Back to top button