अमरावती

श्री गणेशदास राठी विद्यालय की गौरवशाली परंपरा कायम

अमरावती/ दि. 3– श्री गणेशदास राठी विद्यालय का दसवीं परीक्षाफल 95 प्रतिशत रहा. इस विद्यालय के छात्रों ने शानदार सफलता प्राप्त की है.कुल 313 में से 90 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले 9 छात्र है तथा 55 छात्रों ने प्राविण्य श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की है वहीं 158 छात्र प्रथम श्रेणी में आए है. शिक्षक, अभिभावक और छात्रों के सही समन्वय से तथा समस्त शिक्षकों के सहयोग से छात्रों ने सफलता पाई है. प्राचार्य संजय पाचंगे के मार्गदर्शन में शिक्षकगण ने छात्रों को पाठयक्रम सरल पद्धति से उपलब्ध कराया. विद्यालय के यश खालोकार ने 95.20 प्रतिशत अंक अर्जित किए तथा तन्वी सावले 95.20, अनूज वनवे 92.20, आदित्य साखरपाडे 90.60, कबीर घाटे 89.60, अयुष सुरपाटने ने 89.20 अंक प्राप्त किए. शिक्षा समिति के अध्यक्ष वसंतकुमार मालपानी, सचिव डॉ.गोविंद लाहोटी, समस्त कार्यकारिणी व पदाधिकारी, प्राचार्य संजय पाचंगे, पर्यवेक्षक शैलेश सुताने, रवींद्र सारडा और समस्त शिक्षकों ने छात्रों का अभिनंदन किया.

Back to top button