अमरावती

श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल में मनाया प्रजासत्ताक दिन

मान्यवरों के हस्ते किया गया ध्वजारोहण

अमरावती प्रतिनिधि/दि.27- स्थानीय सुप्रसिद्ध श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के डिग्री कॉलेज ऑफ फिजीकल एज्युकेशन महाविद्यालय परिसर में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रुप में सुपर स्पशेलिटी अस्पताल के वैद्यकीय अधिकारी डॉ. रवि भूषण उपस्थित थे. समारोह की शुरुआत बिगुल बजाकर की गई और प्रमुख अतिथियों के हस्ते ध्वजारोहण किया गया. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि डॉ. रवि भूषण ने कहा कि आज 72 वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है जिसका सभी देश प्रेमियो को अभिमान है. संपूर्ण विश्व कोरोना संकट से जूझ रहा था शहर में भी कोरोना के चलते नागरिकों ने शासन को अच्छा प्रतिसाद दिया और उन्होंने विद्यार्थियों के सामने कोरोना काल के अपने अनुभव विद्यार्थियो के साथ साझा किए.
गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान प्रमुख अतिथि रवि भूषण का संस्था के प्रधान सचिव पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य के हस्ते शॉल व श्रीफल देकर सत्कार किया गया. इस अवसर पर हव्याप्र मंडल के घोष वाक्य आगे बढो सबसे आगे बढो, करते रहो देखा जाएगा. तथा संस्था की ओर से कोरोना काल में दिए गए योगदान की जानकारी गई. इस समय संस्था के कोषाध्यक्ष डॉ. सुरेशराव देशपांडे, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. रमेशराव गोडबोले, सचिव डॉ. माधुरी चेंडके, उपाध्यक्ष डॉ. श्रीकांत चेंडके, प्रा. दीपा कान्हेगांवकर, डीसीपीए के प्राचार्य के.के. देबनाथ, उपप्राचार्य डॉ. श्रीनिवास देशपांडे, डॉ. प्रा. विकास कोलेश्वर, डॉ. अरुण खोडस्कर, प्रा. टॉमी जोन्स तथा विभागों के विभाग प्रमुख प्राध्यापक गण, कर्मचारी वृंद, मॉर्निंग वार्कस अभ्यासु विद्यार्थी व विद्यार्थी बडी संख्या में उपस्थित थे. इस अवसर पर संविधान उद्देशीका का वाचन प्रा. गणवीर ने किया. अतिथि का परिचय प्रा. संजय तिथकर ने दिया. संचालन व आभार प्रा. डॉ. विजय पांडे ने माना.

Back to top button