अमरावती

श्री जैन श्वेतांंबर मित्र मंडल द्बारा श्रीसंघ में पर्वाधिराज पर्युषण धूमधाम से मनाया

सामरा परिवार की उपस्थिति में वरघोडा की शुरूआत की गई

अमरावती- /दि. 27 श्री जैन श्वेतांबर मित्र मंडल द्बारा श्रीसंघ में पर्वाधिराज पर्युषण महापर्व धूमधाम से धार्मिक आयोजनों के साथ मनाया जा रहा है. इस निमित्त शुक्रवार को भाजीबाजार स्थित श्री जैन श्वेतांबर पार्श्वनाथ मंदिर राजीबाई जैन धर्मशाला से जैन धर्म के महान ग्रंथ ‘कल्पसूत्र’ को पोथाजी के रूप में संबोधित किया जाता है. पोथाजी के लाभार्थी हरीशकुमार सामरा परिवार की उपस्थित तथा उनके हाथों विधि विधान से पूजन कर दोपहर 3 बजे वरघोडा की शुरूआत की गई. सराफा बाजार,धनराज लेन सातखिराडी से होते हुए राजीबाई जैन मंदिर में समाप्ति हुइ. इस अवसर पर पर्युषण महापर्व के शुभ अवसर पर युगप्रधान आचार्यसम पन्यासप्रवर श्री चंद्रशेखर विजय म. सा. आशीर्वादित और संस्करण शिल्पी बंधुबेलडी प. पू. आचार्य श्री हंसकिीर्तसुरीश्वर म. सा. एवं प.पू. आचार्य श्री भव्यकीर्तिसुरीश्वर म. सा. की प्रेरणा से तपोवन संस्कार पीठ अहमदाबाद से उर्विलाभाई शहा, निसर्गभाई शहा, अक्षतभाई शहा, दर्शनभाई पटेल पधारे, उन्होंने भी इस वरघोडा में उपस्थिति दर्ज की.
इससे पूर्व सुबह के समय अष्ठानी के प्रवचन में वार्षिक 11 कर्तव्य और पौषध व्रत के बारे में जानकारी दी गई. सभी जैन बंधओं को वार्षिक 11 कर्तव्य जैसे संघ पूजा साधार्मिक भक्ति, यात्रात्रिक , स्नात्र, महोत्सव, देव द्रव्य वृध्दि, महापूजा, रात्रि जागरण उजमणा, श्रुतज्ञान, शासन प्रभावना , भव आलोचना परिपूर्ण करना चाहिए और साल में कम से कम एक बार पौषध व्रत की आराधना करनी चाहिए, यह उपस्थित श्रावक- श्राविकाओं को जानकारी दी गई. इसके अलावा प्रभावना एवं संघ पूजन भी किया गया. जिसके गिरीशभाई पारेख परिवार लाभाथी रहे. पर्युषण के महापर्व निमित्त हर दिन लकी ड्रा निकाल जा रहा है. जिसके लाभार्थी सर्वेशभाई संघवी परिवार रहे. मदिर में अंगरचना के लाभार्थी अरविंदभाई शहा रहे. यह जानकारी जैन श्वेतांबर मित्र मंडल के सचिव रितेशभाई शहा ने दी. दिनभर चले विविध कार्यक्रमों में सकल जैन संघ की उपस्थित रही.

Related Articles

Back to top button