अमरावती

भातकुली में श्री कमल पुष्प वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव

आचार्य श्री शांतिसागरजी चरण पादुका स्थापना समारोह

श्री आदिनाथ स्वामी दि. जैन संस्थान, भातकुली का भव्य आयोजन
अमरावती/दि.29- आचार्य श्री 108 विशुद्धसागरजी महाराज ससंघ के सानिध्य में वर्ष 2019 में श्री सिद्धक्षेत्र मुक्तागिरी में संपन्न ऐतिहासिक पंचकल्याणक में प्रतिष्ठित 31 तिर्थंकर प्रतिमाएं पुरातन अतिशय क्षेत्र भातकुली मे अनोखी नवनिर्मित कुलपुष्प वेदी पर विराजमान होने जा रही है. साथ ही इस पुरातन क्षेत्र पर सृजनात्मक नई संकल्पना से चरित्र चक्रवर्ती प्रथमाचार्य श्री 108 शांतिसागर महाराज के चरण चिन्ह एवं गुरुवेदी का भी निर्माण हुआ है. अतः अतिशयक्षेत्र भातकुली जैन के प्रांगण में काष्ठनिर्मित कलात्मक श्री मंडप में विश्व की प्रथम कमलपुष्प वेदिका जो बेदाग गुलाबी पाषाण से पंचमंजिला निमिर्ओत की गई है. इस वेदी पर उत्सव पूर्वक, विधिविधान से श्रीजी की 31 प्रतिमाएं विराजित की जाएंगी. सभी कार्यक्रम पं. पू. वात्सल्य शिरोमणि सर्वज्ञ तीर्थ प्रणेता श्रमणमुनिश्री 108 विशेष सागरजी महाराज के सानिध्य व मार्गदर्शन से संपन्न होंगे. साथ ही चरित्र चक्रवर्ती आचार्य श्री शांतिसागरजी महाराज के चरण चिन्ह भी स्थापित किए जाएंगे. अतः सभी समाज बंधुओं से इस मंगल प्रसंग पर क्षेत्र पर पधारकर पुण्यार्जन करें.
महोत्सव के दौरान सभी धार्मिक अनुष्ठान प्रतिष्ठाचार्य पं. संजय सरस (चिचोली) के मार्गदर्शन में संपन्न होंगे. संगीतकार भोपाल के किशोरकुमार जैन कार्यक्रम में संगीत देंगे. आयोजित मांगलिक कार्यक्रम आज 29 अप्रैल से आरंभ हो चुके हैं. आज शाम 7.30 बजे महाआरती, शास्त्र सभा, सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. रविवार 30 अप्रैल को प्रातः 6 बजे जाप्यानुष्ठान, अभिषेक, शांतिधारा, नित्य पूजन, शांतियज्ञ, पुण्याहवाचन, नवप्रतिष्ठित वेदी पर श्रीजी की स्थापना, काष्ठमंडप चुलिका पर स्वर्णकलश रोहण, प्रातः 11 से 1 बजे तक वात्सल्य भोज, दोप. 3 बजे संगीतमय भक्तामर महाआराधना मूलनायक जिनालय में, दोपहर 4 बजे रथ यात्रा, शाम 5.30 बजे उत्सव प्रतिमाजी का पंचामृत अभिषेक, शांतिपाठ, विसर्जन उपरांत वात्सल्य भोज.
प्रथमाचार्य श्री शांतिसागर जी गुरुवेदी के दातार हैं. नीना-किरण कुमार गरिबे (जैन) तथा मंजुल अर्पित डोणगावकर, पुणे, महोत्सव के मांगलिक पात्र हैं. महायज्ञ नायक-चक्रवर्ती मीनाकिरणकुमार गरिबे, सौधर्म इंद्र मंजूल अर्पित डोणगावकर, पुणे, कुबेर इंदओ्र सपना संजीव संगईष महायज्ञ नायक मीना राजेंद्र सावलकर, इशान इंद्र काजल हर्षल डोणगावकर, पुणे सनत इंद्र दर्शना अभिजीत मिश्रीकोटकर, पुणे, महेंद्र इंद्र दर्शना संजोत संगई, ब्रम्हइंद्र स्वाती सुदर्शन गुलालकरी, ब्रम्होत्तर इंद्र इस्मिता प्रवीण भिसीकर, कापिष्ठ इंद्र वंदना जयंत दर्यापुरकर, शुक्रइंद्र आशाली अनित अनिल पेंढारी, महाशुक्र इंद्र मनीषा जयंती जोहरापुरकर, दातार इंद्र, स्वाती प्रतीक सुहास गरिबे. कार्यक्रम में वात्सल्य भोज के दाता शुभांगी महावीर पेंढारी (मुंबई), वीणा अरुणकुमार गहानकरी (मुंबई), डॉ. सौम्य डॉ. सज्जनकुमार संगई (अमरावती) तथा संगीता उल्हास क्षीरसागर (अमरावती) हैं.
कार्यक्रम में विेशेष अतिथि के रुप में विधायक रवि राणा तथा सांसद नवनीत राणा उपस्थित रहेंगे. उपरोक्त सभी आयोजित कार्यक्रमों में उपस्थित रहने का अनुरोध संस्थान के अध्यक्ष सतीश संगई, उपाध्यक्ष मनोहर राव डाकोरे, सचिव नाना आत्माराम चांदूरकर, सहसचिव राजकुमार जैन (बड़जात्या) तथा कार्यकारिणी सदस्य राजकुमार डोणगांवकर, वसंतराव बडनेरकर व राजकुमार बगत्रे ने किया है.

Related Articles

Back to top button