अमरावतीमहाराष्ट्र

श्रीकृष्ण भक्त मंडल ने होली का पूजन कर किया दहन

जीवन में सुख-शांति के लिए की प्रार्थना

* भक्तों को प्रसाद का वितरण
अमरावती/दि.15-श्रीकृष्ण भक्त मंडल ने राधाकृष्ण मंदिर के सामने दीप नगर-2 के ग्राउंड में होली उत्सव मनाया. परिसर के नागरिकों की उपस्थिति में होलिका दहन किया गया. होलिका दहन से पहले राधाकृष्ण मंदिर में भगवान राधाकृष्ण की आरती करके विधिवत होलिका दहन किया. तथा सभी के जीवन में सुख और शांति के लिए प्रार्थना की गई. उपस्थित सभी भक्तों को प्रसाद का वितरण किया गया. इस अवसर पर श्रीकृष्ण भक्त मंडल के प्रमुख पदाधिकारी सतीश ढेपे, प्रकाश लकडे, विजय अनासने, प्रमोद कडू, प्रा. सुरेश भुते, प्रा. विनायक बोधडे, सचिन पाटणे, किशोर मानकर, तथा महिला मंडल की वैशाली ढेपे, नंदा कडू, जयश्री गायगोले, वंदना भुते, प्रतिभा बोदडे, वर्षा फुसे, अपर्णा गावंडे, मीनाक्षी अनासाने, मीनल खोकले, सुनंदा बेडेकर, उषा पाटणे, शालू काले आदि उपस्थित थे.

 

Back to top button