नागेश्वर मंदिर में आज से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव शुरू
विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन
अमरावती / दि. 6-स्थानीय दशहरा मैदान के समीप कोल्हटकर कॉलोनी स्थित नागेश्वर मंदिर में आज से 19 अगस्त तक श्रीकृष्ण जन्माष्टमी ेके उपलक्ष्य में महोत्सव का आयोजन किया गया है. जिसमें आज से 19 अगस्त तक विविध धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गये है. 19 अगस्त तक रोजाना सुबह 5.30 बजे से 6.30 बजे तक काकडा आरती होगी. आज सुबह 8 बजे तीर्थस्थापना व नागेश्वर भगवान का अभिषेक किया गया. उसके पश्चात सुबह 10 बजे गणेश पूजन, स्वास्तिवाचन, मातृका पूजन, नांदि श्राध्द, आचार्य वर्णनन, दिग्रक्रमण पंचकाव्य यज्ञ, वास्तु मंडल देवता स्थापन, योगिनी देवता, क्षेत्रपाल मंडल, देवता, मुख्य देवता स्थापन किए गये.
आज से 17 अगस्त तक सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक भागवत स्वाहाकार, रविवार 7 से 17 अगस्त तक 10 बजे भागवत स्वाहाकार की शुरूआत की गई. जिसमें स्थापित देवताओं का पूजन, अग्निस्थापना, नवग्रह स्थापना, आचार्य गणेश महाराज जोशी द्बारा मंत्रोच्चारण के बीच की जायेगी. बुधवार 17 अगस्त को भागवत स्वाहाकार की पूर्णाहुति होगी. आज से 17 अगस्त तक दोपहर 4 बजे से शाम 6 बजे तक विविध भजन मंडलों द्बारा भजनो की प्रस्तुति दी जायेगी.
शाम 7.30 बजे से 8.30 बजे तक ओम नमो भगवते वासुदेवाय नम: इस महामंत्र का जाप किया जायेगा. 18 अगस्त की शाम 6.30 बजे से रात 8 बजे तक रासेगांव के हरिपाठ, भजन मंडल द्बारा हरिपाठ व आरती की जायेगी तथा रात 10 से 12 बजे तक श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाते हुए हभप प्रकाश महाराज कठाले का कीर्तन होगा. इस समय ताल मृदंग पर शंकर लवाले व उनका मंच 7 दिन में 19 अगस्त को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक दही हांडी उत्सव के साथ हभप प्रकाश महाराज कठाले के गोपाल काले का कीर्तन होगा और दोपहर 12 से 3 बजे तक महाप्रसाद का सभी भाविक लाभ ले सकेंगे. 13 दिवसीय आयोजन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाविक उपस्थित रहकर लाभ ले, ऐसा अनुरोध नीतिन कोल्हटकर व माधुरी कोल्हटकर ने किया है.