नागेश्वर मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन
अमरावती/दि.6– स्थानीय कोल्हटकर कॉलोनी दसरा मैदान स्थित श्री नागेश्वर भगवान मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव अंतर्गत विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम के तहत आज सुबह काकड़ आरती पश्चात तीर्थस्थापना व नागेश्वर का अभिषेक किया गया.
19 अगस्त तक आयोजित कार्यक्रमों के अनुसार 7 अगस्त से 17 अगस्त की सुबह 10 बजे भागवत स्वाहाकार की शुरुआत, स्थापित देवता पूजन अग्नि स्थापन, नवग्रह स्थापन, बुधवार 17 अगस्त को भागवत स्वाहाकार पूर्णाहुती हवन, विविध महिला भजन मंडल का भजन, दोपहर 4 से 6 बजे तक ओमनमो भगवते वासुदेवाय महामंत्र का जप, 18 तारीख को हरिपाठ व आरती, 18 की रात 10 से 12 बजे दही हांडी, गोपाल काला के कीर्तन पश्चात दोपहर 12 बजे से महाप्रसाद का आयोजन किया गया है. हभप प्रकाश महाराज कठाले के सुश्राव्य वाणी में 18 तारीख की रात 10 से 12 बजे तक श्रीकृष्ण जन्म का कीर्तन होगा. 19 अगस्त को काले के कीर्तन से कार्यक्रम का समापन होगा. भाविकों से कार्यक्रम का लाभ लेने का आवाहन नितिन कोल्हटकर व माधुरी कोल्हटकर ने किया है.