अमरावती

रितु अग्रवाल के निवासस्थान पर हर्षोल्लास के साथ मनाया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव

सखियों ने दी श्रीकृष्ण जन्म की बधाई

अमरावती -/दि.19 संत माता ब्रजदेवी के कृपापात्र राधाकृष्ण सत्संग मंडल की उपस्थिति में बुधवार को दशहरा मैदान मार्ग पर स्थित गणेश कालोनी निवासी रितु अग्रवाल के निवासस्थान पर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर उपस्थित सखियों ने एक-दूसरें को श्रीकृष्ण जन्म की बधाई दी. बता दें कि, भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि ब्रज में जन्माष्टमी के 40 दिन पूर्व से ही जन्मोत्सव की बधाई देने की शुरुआत हो जाती है. ब्रजवासी हर साल श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाते है. इस अवसर पर मिठाईयों का भी वितरण किया जाता है. इसी तर्ज पर हर साल पंकज अग्रवाल परिवार द्बारा सखियों के संग श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाता है.
बुधवार की शाम 4.30 बजे रितु अग्रवाल के निवासस्थान पर राधाकृष्ण सत्संग मंडल की सखियों ने उपस्थित रहकर भजन की प्रस्तुती दी. रितु अग्रवाल व पंकज अग्रवाल के हाथों भगवान श्रीकृष्ण का पूजन किया गया. उसके पश्चात जम्मा गायिका संगीता खंडेलवाल, उर्मिला कलंत्री के साथ सखियों ने भजन प्रस्तुत किये. जिसमें कान्हा तेरी मुरली पागल कर जाती है, बास के बासूरी के…जय से थारा सु हुई है मुलाकात सावरा…कीर्तन की है रात आदि भजनों की प्रस्तुती दी गई और भगवान श्रीकृष्ण के जन्म की बधाई दी गई. इस अवसर पर विविध आकर्षक झांकियां भी तैयार की गई थी.
रितु अग्रवाल व पंकज अग्रवाल हर साल श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की तैयारियों में 3 माह पूर्व जूट जाते है. इस साल अग्रवाल परिवार द्बारा म्हैसूर पैलेस की आकर्षक झांकी साकार की गई थी. आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में तिरंगों के रंग में सजी चावल की रंगोली से पुजा स्थल को सजाया गया था. यह रंगोली तुशिता व तानिया अग्रवाल ने बनाई थी. उसके अलावा भगवान श्रीकृष्ण का साज श्रृंगार पंकज अग्रवाल ने तैयार किया था. इस अवसर पर अनुश अग्रवाल, उषा करवा, सुनिता राठी, गीतदेवी नेमानी, वर्षा नेमानी, उमा अग्रवाल, आशा अग्रवाल, सुनिता अग्रवाल, लक्ष्मी अग्रवाल, सरोज अग्रवाल, राधा अग्रवाल, सुशिला अग्रवाल, मंजू बागडिया, शशि मुंंधडा, मीना अग्रवाल, भगवतीदेवी गोयनका, मालती राठी, अरुणा राठी, प्रतिभा मुंधडा, किरण राठी, संध्या केला, सुशिला गांधी, रेणु केला, निर्मला भुत, इंदू अग्रवाल, निलम भुतडा, प्रेमा मालानी, सरोज गोयनका, सुधा अग्रवाल, माधुरी छावछरिया, शोभा भिवसरिया, कमला केडिया सहित बडी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी.

Back to top button