भक्तिधाम मंदिर में हर्षोल्लास के साथ मनाया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव
रीकृष्ण का वेश धारण कर नन्हे-मुन्ने बालकों ने फोडी मटकी
श्री जलाराम सत्संग मंडल का आयोजन
अमरावती – दि.20 श्री जलाराम सत्संग मंडल द्बारा बडनेरा रोड स्थित भक्तिधाम मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. रात 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण के जन्म के पश्चात श्रीकृष्ण का वेश धारण कर भगवान श्रीकृष्ण का जयकारा लगाते हुए मंदिर में बंधी मटकी नन्हे-मुन्ने बालकों ने फोडी. मटकी फोडते ही उसमें से चॉकलेट, टॉफी बिखरी जिसे बटौरने में बच्चे लग गये. यह नजारा देखकर सभी भाविकों के चेहरे पर बरबस मुस्कान उमड पडी.
शुक्रवार को जन्माष्टमी के अवसर पर मंदिर परिसर लाइटींग की जगमगाहट से आकर्षक लग रहा था. मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन करने हेतू दिन भर भाविकों की कतार लगी रही. श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर मंदिर के गर्भागृह में विशेष सजावट की गई थी. मंदिर में स्थित सभी मूर्तियों को नये वस्त्र और आभुषण परिधान करवाये गये. कार्यक्रम की शुरुआत रात 10 बजे से भजनों से की गई. सभी भाविक भक्तिभाव में लीन होकर 1 घंटे तक भगवान श्रीकृष्ण के गीत गाते रहे, उसके पश्चात रात 11 बजे से कृष्णनाम संकीर्तन की शुरुआत हुई.
मंदिर परिसर में सभी श्रद्धालू 12 बजे तक कृष्णनाम जपते रहे. मंदिर परिसर में कुछ बच्चे और उनके पिता वासुदेव और बालकृष्ण का रुप धारण किये नजर आये. रात 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया और उसके पश्चात भगवान श्रीकृष्ण का रुप धारण कर बच्चों ने मटकी फोडी और अंत में सभी भाविकों को प्रसाद वितरण किया गया.
कार्यक्रम में श्री जलाराम सत्संग मंडल के अध्यक्ष दिलीपभाई पोपट, अमृत पटेल, हसमूख कारिया, राजु आडतिया, किशोर भिंडा, सुरेश राजा, सुरेश मखेचा, कांती कारिया, किरण आडतिया, अनिल पंड्या, जितेंद्र कारिया, नितीन गनात्रा, कमलेश आडतिया, राजेंद्र रायचुरा, विनोद तन्ना, मनीष तेली, केतन सेठिया, पूर्व अध्यक्ष प्रदीप राजा, किरीट आडतिया, सदस्य रमेश सोमैय्या, अरुण आडतिया, दिनेश सोमैय्या, किरीट गढिया, गोविंद पटेल, किरीट ठक्कर, हर्षद उपाध्याय, राजेश पोपट, जयेश राजा, नानु बगडाई, दिपक रायचुरा, विनय तन्ना, किशोर कारिया, निलेश हिंडोचा, भावेश दासानी, हिमांशू वेध सहित साई नगर, गोपाल नगर परिसर के भाविक भक्त बडी संख्या में उपस्थित थे.