अमरावती

माताखिडकी के मंदिर में धूमधाम से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव

अभिषेक व पूजा-अर्चना के साथ की गई महाआरती

* हजारों भक्तगण पहुंचे दर्शनार्थ
अमरावती/दि.7- शहर के माताखिडकी स्थित पुरातन श्रीकृष्ण मंदिर तथा कंवरनगर महानुभव आश्रम में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव सोत्साह मनाया गया. दोनों मंदिर में मध्यरात्रि तक भक्तगण हजारों की संख्या में दर्शन के लिए पहुंचे. जन्माष्टमी के अवसर पर दोनों मंदिर में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था.
माताखिडकी के पुरातन श्रीकृष्ण मंदिर में बुधवार 6 सितंबर को सुबह 7 बजे श्रद्धालुओं ने नामस्मरण किया. सुबह 10.30 बजे श्रीकृष्ण चरणाकिंत स्थान पर उटी व महाअभिषेक किया गया. इस अवसर पर विनोद कराले, नितिन देशमुख, राहुल सावरकर, विजय देशमुख, सुनीता कराले आदि उपस्थित थे. पश्चात अतुल भातकुलकर और उनके सहयोगियों ने भक्तिगीत गायन का कार्यक्रम प्रस्तुत किया. 12 बजे महाआरती की गई. पश्चात पूरा दिन विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. पूरा दिन मंदिर में भक्तगणों की दर्शनार्थ भीड लगी हुई थी. रात 12 बजे श्रीकृष्ण महापूजा की गई. श्रीकृष्ण मंदिर देवस्थान के अध्यक्ष सुभाष पावडे, उपाध्यक्ष अशोक राउत, सचिव एड. अरुण ठाकरे, कोषाध्यक्ष एस.पी. देशमुख, विश्वस्त सुशांत चर्जन आदि की उपस्थिति में जन्मोत्सव मनाया गया. इस समय प्रमुखता से अनंत जुनघरे, राजू वासनकर, राजू देशमुख, नितिन भेटालू, अनिल रोहणकर, विनायक सावरकर, जगन बारबुद्धे, अनंत तेलखडे, पूर्व महापौर विलास इंगोले, गौरव देशमुख, कृष्णा गुप्ता, टेटू, पोचगे, प्रथमेश वाइदेशकर, राम पाटिल, शुभम हुमने, राजेंद्र पाथरकर, राजू बारस्कर, परिक्षित वाइदेशकर, राजू भेले, सुनीता भेले, जीतू घोम, अक्षय इंगोले, हर्षल इंगोले, अर्जुन चर्जन अभिजीत राउत, मनीष देशमुख, एड. अमोल ठाकरे, रणजीत पावडे, संकेत पांडे आदि समेत हजारों भक्तगण उपस्थित थे.

Back to top button