अमरावतीमहाराष्ट्र

साईनगर में श्रीराम नवमी उत्सव प्रारंभ

श्री साईबाबा ट्रस्ट का आयोजन

* 7 अप्रैल तक विविध धार्मिक कार्यक्रम
अमरावती/दि.31-साई नगर, बडनेरा रोड स्थित श्री साईबाबा मंदिर में हर साल की तरह इस साल भी श्री साईबाबा रामनवमी उत्सव का आयोजन 30 मार्च से आगामी 7 अप्रैल तक किया है. श्री साईबाबा ट्रस्ट की ओर से इस बार भी श्री रामनवमी महोत्सव बडे ही धूमधाम से मनाया जाएगा. 30 मार्च को श्री रामनवमी महोत्सव प्रारंभ किया गया. सर्वप्रथम कलश स्थापना व श्री का महाअभिषेक किया गया. विभिन्न कार्यक्रमों के तहत गुरुवार अप्रैल को भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन रक्तदान समिति व पीडीएमसी की ओर से किया है. इसी दिन साई स्वरांजलि यह भक्तगीत कार्यक्रम आयोजित किया है. शनिवार 5 अप्रैल को श्री साईसच्चरित ग्रंथ का अखंड पारायण भक्तों द्वारा किया जाएगा. तथा श्रीं के मंगल स्नान के लिए पेढी नदी का जल लाने के लिए दोपहर 2 बजे कावड यात्रा प्रस्थान करेंगी. तथा दोपहर 4 बजे नवरात्रि अष्टमी का होम हवन होगा. विभिन्न कार्यक्रमों के तहत 6 अप्रैल को सुबह 7 बजे श्री की रजत पादुका व श्रीं का पेढी नदी के पवित्र जल से भक्तों द्वारा मंगल स्नान, श्रीं का वस्त्रार्पण समारोह व महाअभिषेक, सुबह 8 बजे श्री साईसच्चरित ग्रंथ के अखंड पारायण की पूर्णाहुति, 10.30 बजे श्री प्रभुरामचंद्र जन्म कीर्तन समारोह, दोपहर 12 बजे श्री प्रभुरामचंद्र जन्मोत्सव समारोह व पालना कार्यक्रम और शाम 5 बजे साई नगर परिसर से भव्य शोभायात्रा निकलेगी. 7 अप्रैल को सुबह 10 बजे काला कीर्तन व दहीहांडी कार्यक्रम होगा. और दोपहर 12 बजे महाप्रसाद का आयोजन किया है. उक्त सभी कार्यक्रमों का भक्तों ने लाभ लेने का आह्वान श्री साईबाबा ट्रस्ट विश्वस्त मंडल की ओर से किया गया है.

Back to top button