श्रीराम नवमी शोभायात्रा की सर्वोत्कृष्ठ झांकियों को पुरस्कार वितरित
विहिंप, बजरंग दल व श्रीराम शोभायात्रा समिति का आयोजन
अमरावती/दि. १०-विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल व श्रीरामनवमी शोभायात्रा समिति ने श्रीराम नवमी के अवसर पर निकाली भव्य-दिव्य शोभायात्रा में सहभागी सर्वोत्कृष्ठ झांकियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. इस शोभायात्रा में १७ झांकियां शामिल हुई थी.इनमें से सर्वोत्कृष्ठ ५ झांकियों को सम्मानित किया गया तथा अन्य १२ झांकियों को आनंद दातेराव की ओर से प्रोत्साहन पुरस्कार व सभी स्पर्धकों को लप्पीसेठ जाजोदिया की ओर से उपहार प्रदान किया गया. शनिवार ८ अप्रैल को बडनेरा रोड स्थित भक्तिधाम में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में सांसद डॉ.अनिल बोंडे, विहिंप प्रांत मंत्री प्रशांत तितरे, पुलिस उपायुक्त विक्रम साली, राजापेठ पुलिस थाना के थानेदार मनीष ठाकरे, नितीन कदम, सुरेखा लुंगारे, समिति अध्यक्ष शैलेश वानखडे, स्वागताध्यक्ष एड. प्रशांत देशपांडे, कार्याध्यक्ष _डॉ. रवि भूषण, उपाध्यक्ष डॉ. सुयोगा पानट, डॉ.प्रकाश विश्वकर्मा, राजीव भेले, बालासाहेब वानखडे (आमलेकर), सचिव डॉ. सुरेश चिकटे, सहसचिव सतिश डहाके, प्रा. अजय बोंडे, कोषाध्यक्ष सीए उज्वल बजाज, सहकोषाध्यक्ष जॉनी जयसिंघानी, कन्हैया मित्तल, संयोजक सिद्धू सोलंकी, संयोजिका अनुराधा पांडे उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत प्रमुख अतिथियों के हाथों दीप प्रज्वलन व राम दरबार पूजन से हुई. प्रस्तावना रखते हुए स्वागताध्यक्ष प्रशांत देशपांडे ने समस्त रामभक्तों का स्वागत किया. उपायुक्त विक्रम साली ने इस वर्ष शोभायात्रा के किए आयोजन की प्रशंसा की तथा पुलिस को किए सहयोग के लिए धन्यवाद किया. कार्यक्रम दौरान समिति के अध्यक्ष शैलेश वानखडे ने अपने विचार व्यक्त किए. कार्यक्रम का संचालन ऋषिका पिंगले तथा आभार प्रदर्शन चेतन वाटणकर ने किया. श्रीराम नवमी शोभायात्रा में प्रसाद वितरण, शीतपेय वितरण, अल्पोहार, जलसेवा, शरबत वितरण और शोभायात्रा में सहयोग करने वाले सभी मंडलों का सम्मानपत्र देकर सत्कार किया गया. इसमें हिंदू हुंकार संगठन भाजीबाजार, यंग लायन्स क्लब-राजापेठ, नरसिंघ करीदा मंडल-राजापेठ, अंबापेठ मित्रमंडल-राजापेठ, गुरुद्वारा सेवा समिती-राजापेठ, गुजराती समाज मित्र परिवार, पंचदिप नवदुर्गा मंडल, विकास मारोतीकर जयभोलेनाथ ग्रुप, गजेंद्र हर्षे मित्र परिवार, परशुराम अन्नदान सेवा समिती, बालाजी मित्र परिवार-जवाहर रोड, संतोषी माता मंदिर ट्रस्ट का समावेश है.
आकर्षक झांकी स्पर्धा पुरस्कार
प्राचार्या डॉ. कुंजन वेद ने आकर्षक झांकी स्पर्धा के विजेताओं के नाम की घोषणा कर झांकी समिति के प्रमुखओं को पुरस्कार स्वीकारने के लिए आमंत्रित किया. इसमें प्रथम पुरस्कार स्व.गोवर्धनदास नांगलिया की स्मृति में राजेन्द्र नांगलिया की ओर से ११ हजार १११ रुपए का पुरस्कार सरस्वति शिशु वाटिका (राम कथा से संस्कार) को प्रदान किया गया. तथा द्वितीय पुरस्कार ७१०१ रुपये स्व. तिलकराज रामदास सिंह की स्मृति में दिनेश तिलकराज सिंह द्वारा वैकुंठ कला व क्रीडा मंडल, तृतीय पुरस्कार ५००१ रुपए स्व. इंदिरा बाई राजोपाध्ये व स्व. किरण राजोपाध्ये की स्मृति में राजोपाध्ये परिवार की ओर से शुभम् आर्टस् कलासेस को, चतुर्थ पुरस्कार स्व. रामचंद्र _लक्ष्मीनारायण अग्रवाल की स्मृति में हनुमानसेठ अग्रवाल की ओर से ३१०० रुपए भगवान श्रीकृष्ण जन्म पर आधारित चांगापुर मित्र मंडल की झांकेी को और पांचवा पुरस्कार स्व. दिनदयाल जयस्वाल, असदपुर की स्मृति में रविभूषण जयस्वाल की ओर से २१०० रुपए महालक्ष्मी क्रिएशन को पंचुली देव झांकी के लिए प्रदान किया गया.
प्रोत्साहन पुरस्कार
स्व. हरिहर तुकाराम दातेराव की स्मृति में आनंदराव दातेतराव द्वारा प्रोत्साहन पर १००१ रुपए का पुरस्कार यंग लायन्स गृप की मेरा शहर – मेरा रोजगार, शहीद भगतसिंग मंडल के सीता – हनुमान भेट, प्रगती क्रिएशन के राम दुत – अंगद – रावण, नृसिंह मंडल, टेकडी रामेश्वरम्, आसरा बहुउद्देशीय संस्था, राजमाता जिजाऊ व बाल शिवाजी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ- संघ प्रशिक्षण, शिवप्रतिष्ठान हिंदुस्तान शिवाजी-महाराज मूर्ति, छत्रपति शिवाजी महाराज मंडल-सावरकर मूर्ति, छत्रपति शिवाजी महाराज मंडल – रामजी की मूर्ति, काला मारोती देवस्थान – बागेश्वर धाम को प्रदान किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित सभी का आभार श्रीराम नवमी शोभायात्रा समिती के सचिव डॉ. सुरेश चिकटे ने माना.