अमरावती

धारणी में ऐतिहासिक रही श्रीरामनवमी शोभायात्रा

जय श्रीराम के जयकारे से शहर हुआ भक्तिमय

जगह-जगह किया गया भव्य स्वागत
धारणी / दि.१- धारणी तहसील में हर ओर श्रीराम जन्मोत्सव उत्साह से मनाया गया. शहर में ६० साल प्राचीन राममंदिर यहां के श्रद्धालुओं का आस्थास्थल है. श्रीराम नवमी के अवसर पर राममंदिर ट्रस्ट, हिंदू रक्षक दल की ओर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई. सर्वप्रथम मंंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की गई. पश्चात शोभायात्रा की शुरुआत हुई. इस शोभायात्रा में विविध झांकिया सभी का आकर्षण रही. शहर के बसस्टैंड परिसर, जयस्तंभ चौक, होली चौक से भ्रमण के बाद शोभायात्रा राममंदिर परिसर में पहुंचने पर समापन किया गया. शोभायात्रा का शहर के विविध स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया. शोभायात्रा में बालकों की आकर्षक वेशभुषा ने सभी को मोहा.
अवि विक्रम क्षीरसागर ने राम की वेशभूषा, सीता की वेशभूषा में अवनी विकी सरागे और लक्ष्मण की वेशभूषा श्री तिलक बुलबुले और हनुमान की वेशभूषा आयूष मनोज क्षीरसागर ने की थी. शोभायात्रा में महिलाएं बड़ी संख्या में शामिल हुई. रामभक्तों के लिए पानी, शीतपेय, प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई थी. स्वागत केटरिंग की ओर से ६ स्थानों पर शीतल जल सेवा, मित्रो चायनीज सेंटर की ओर से बसस्टैंड परिसर में पानी की व्यवस्था, इसके अलावा राज जनरल स्टोअर्स, नटराज इलेक्ट्रानिक्स, परिहार एक्वा, साई एंटरप्राइजेस की ओर से सेवाकार्य किया गया. कॉन्ट्रैक्टर अर्पण मालवीय द्वारा रामभक्तों को नींबू शरबत बांटा गया तथा साई ड्राइफूड की ओर से लस्सी, कुमकुम जनरल व परी जनरल स्टोअर्स की ओर से मैंगो शेक का वितरण कर सेवाएं दी गई. शोभायात्रा में करीब १० हजार से अधिक लोगों ने सहभागी होकर इतिहास रच दिया. डीजे, आतिशबाजी तथा विविध झांकियां शोभायात्रा का आकर्षण रहे. रात ९ बजे के करीब शोभायात्रा राममंदिर में पहुंचने पर श्रद्धालुओं को खिचडी का प्रसाद वितरित किया गया.प्रीचीन राम मंदिर में स्थापित प्रभु श्रीराम, सीतामाता और लक्ष्मण जी अलौकिक प्रतिमा सभी का आकर्षण बनी है. रामनवमी के पर्व पर दर्शन के लिए मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा.

Related Articles

Back to top button