अमरावतीमहाराष्ट्र

श्री गोविंदा रेसिडेन्सी में श्री रामलला उत्सव संपन्न

अमरावती /दि.23– करीब 500 वर्षों के इंतजार के बाद श्री राम का जन्मस्थल अयोध्या में श्री रामलला की मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा व लोकार्पण समारोह 22 जनवरी को पूरे देश में दिवाली की तरह मनाया गया. इस उपलक्ष्य में कलोती नगर के पास मालू ले-आलट स्थित श्री गोविंदा रेसीडेंसी के निवासियों ने भगवान श्रीराम की छवि पर माला चढ़ाकर और पूजा करके भगवान श्रीराम की आरती की तथा गीत व भजन गाकर जश्न मनाया. इसके साथ ही सभी ने अपने-अपने घरों पर भगवा झंडे लगाए और अपने-अपने आंगन में दीपक जलाकर व पटाखे फोड़कर दिवाली की तरह जश्न मनाया.

इस अवसर पर श्री गोविंदा रेसीडेंसी के गजानन ठवकर, सतीश माहुरे, संदीप तायड़े, नितिन देशमुख, प्रताप गवली, आकाश बेदरकर, डोंगरदिवे काका, विलीशेठ, पीयूष माहुरे, सोहम चौधरी, नक्श खत्री, अरुण सोनवणे, अरुणा माहुरे, गौरी ठवकर, अर्चना देशमुख, अस्मिता तायडे, आशा खत्री, प्रीति फुटाने, मेघा चौधरी, सोनू गवली, डिंपल डोंगरदिवे, पूजा शेलके, दृष्टि सचदेव, सोनवने, देशमुख, जिया, सिया, सावलानी सहित अनेकों गणमान्य उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button