अयोध्या में श्रीरामलला प्राणप्रतिष्ठा वर्धापन दिवस 11 जनवरी को मनाए
विश्व हिंदू परिषद का आवाहन
अमरावती/दि.10– अयोध्या में श्रीराम मंदिर के निर्माण के लिए 496 वर्षों तक संघर्ष चला, 76 लडाईयां लढी गई. लाखों हिंदुओं ने अपना बलिदान दिया. आखिरकार 496 वर्ष के संघर्ष के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत व संत महात्माओं की उपस्थिति में 22 जनवरी 2024 को बालरुप में रामलला की प्राणप्रतिष्ठा अयोध्या में की गई. जिसमें भारत सहित विश्वभर के हिंदुओं ने आनंदोत्सव मनाया था.
अयोध्या के नवनिर्माण प्रभु श्रीराम के मंदिर में बालरुप श्रीरामलला प्राणप्रतिष्ठा को तिथि के अनुसार 11 जनवरी 2025 को एक साल पूर्ण हो रहा है. पिछले साल 22 जनवरी को आई तिथि इस साल 11 जनवरी को आ रही है. इसी दिन हिंदू भाई-बहने अपने करीब के मंदिर में एकत्र होकर रामनाम का जप करें व सामूहिक आरती कर प्रसाद का वितरण करें और शाम को अपने-अपने घरों के सामने पांच दीप प्रज्वलित कर वर्धापन दिवस मनाए, ऐसा आवाहन विश्व हिंदू परिषद मुंबई क्षेत्र के मंत्री गोविंद शेंडे और मंदिर अर्चक पुरोहित तथा संपर्क प्रमुख अनिल सांबरे ने किया है.