अमरावती

साई मंदिर में श्री साईबाबा दशहरा पुण्यतिथि उत्सव शुुरु

मंदिर परिसर में विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन

अमरावती – /दि.27 स्थानीय श्री साई नगर परिसर स्थित श्री साई बाबा मंदिर में श्री साई बाबा दशहरा पुण्यतिथि उत्सव का प्रारंभ 26 सितंबर सोमवार से शुरु हो चुका है. जिसमें 26 सितंबर से 7 अक्तूबर तक विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन विश्वस्त मंडल द्बारा किया गया है. सभी धार्मिक कार्यक्रम तथा महाप्रसाद का लाभ लेने का आवाहन साई भक्तों से विश्वस्त मंडल द्बारा किया गया. सोमवार को सुबह 8 बजे उत्सव कलश स्थापना व घटस्थापना तथा अभिषेक पूजन बेबीताई आष्टीकर व मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर के हस्ते किया गया. इस अवसर पर राजापेठ पुलिस स्टेशन की वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक वैशाली ठाकरे, मनीष ठाकरे, डॉ. संगीता कडू, डॉ. प्रफुल कडू, अमृता जाधव, नितिन जाधव, रानी दातेराव, स्वप्नील दातेराव उपस्थित थे.
श्री साई बाबा दशहरा पुण्यतिथि उत्सव के दौरान विविध धार्मिक कार्यक्रमों के साथ सामाजिक उपक्रम का भी आयोजन किया गया है. जिसमें 6 अक्तूबर को श्याम 6.30 बजे रात 9.30 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन श्री साई बाबा ट्रस्ट व रक्तदान समिति की ओर से किया गया है. जिसमें डॉ. पंजाबराव देशुमख स्मृति वैद्यकीय महाविद्यालय की ब्लड बैंक के डॉक्टर व परिचारिका तथा रक्तदान समिति के अध्यक्ष महेंंद्र भुतडा, अजय दातेराव, श्याम शर्मा, पिंटू शर्मा, प्रा. संजय कुलकर्णी व रक्तदान समिति के सभी सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे. 7 अक्तूबर शुक्रवार को कीर्तनकार कृष्णराव जिरापुरे काले का कीर्तन प्रस्तुत करेंगे.
दोपहर 12 बजे साई बाबा की मध्यान्ह आरती मोनाली बिजवे व नीलेश बिजवे के हस्ते होगी. इसी दिन दोपहर 1 से 4 बजे तक महाप्रसाद का आयोजन दिपाली बिजवे, महेश बिजवे, सुभाष बिजवे की प्रमुख उपस्थिति में किया गया है. श्री साई बाबा दशहरा पुण्यतिथि उत्सव के दौरान सभी कार्यक्रमों के उपस्थित रहने का आवाहन व अखंड पारायण में सहभाग लेने हेतु कार्यालय में पंजीयन करवाने का अनुरोध अध्यक्ष प्रभाकरराव देवपुजारी, सचिव शरद दातेराव, सीए संजय लखोटिया, सीए किशोर बडनेरे, डॉ. संगीता कडू, कोषाध्यक्ष नरेंद्र राठी, अशोक राठी, रमेश शिरभाते, प्रतिक सिकची ने प्रेस विज्ञप्ति द्बारा किया है.

Back to top button