21 से भक्तिधाम में श्री शिवकथा का आयोजन
पूज्य नरेशभाई राज्यगुरू सुनायेंगे श्री शिवजी की कथा
* हरेगुण गायक हरेशभाई राज्यगुरू प्रवाहित करेंगे भक्तिगंगा
अमरावती/दि.19- श्री जलाराम सत्संग मंडल द्वारा रविवार 21 अगस्त से आगामी शनिवार 27 अगस्त तक बडनेरा रोड स्थित भक्तिधाम मंदिर में श्री शिव कथा का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें रोजाना दोपहर 3 से 7 बजे तक परम श्रध्देय श्री मगनभाई राज्यगुरू (पूज्य बापजी) के सुपुत्र पूज्य श्री नरेशभाई राज्यगुरू (मुंबई) द्वारा अपनी मधुर वाणी में श्री शिव कथामृत का पान कराया जायेगा. साथ ही हरिगुण गायक हरेशभाई राज्यगुरू (ओ कान्हा) द्वारा अपने समुधूर वाणी में भक्तिरस की गंगा प्रवाहित की जायेगी.
इस आयोजन के तहत रविवार 21 अगस्त की दोपहर 2 बजे पोथी यात्रा का आयोजन होगा. इस पोथी यात्रा में गुजराती समाज की महिलाएं व युवतियां उत्सव अनुरूप वस्त्रधारण करने के साथ ही श्रीफल व मंगलकलश लेकर पोथी यात्रा की अगुआई करेगी. जिसके भक्तिधाम स्थित आयोजन स्थल पर पहुंचने के उपरांत शिवकथा का प्रारंभ होगा. जिसके बाद पूज्य श्री नरेशभाई राज्यगुरू द्वारा हर दिन शिवकथा के अलग-अलग सोपान भाविक श्रध्दालुओं को सुनाये जायेंगे. जिसके तहत सोमवार 22 अगस्त को शिवलिंग महात्म्य, मंगलवार 23 अगस्त को सती प्राकट्य, बुधवार 24 अगस्त को शिव-पार्वती विवाह, गुरूवार 25 अगस्त को श्री कार्तिकेय जन्म, शुक्रवार 26 अगस्त को श्री गणेश जन्मोत्सव तथा शनिवार 27 अगस्त को द्वादश ज्योर्तिलिंग कथा सुनाई जायेगी और शनिवार 27 अगस्त को अपरान्ह 12.30 बजे कथा विराम पश्चात महाप्रसाद का आयोजन होगा.
इस शिवकथा के मुख्य संयोजक सुरेशभाई नाथालालभाई राजा है तथा सातों दिन शिवकथा उत्सवों के दौरान पोथी यात्रा यजमान के रूप में नितीनभाई व दीपकभाई त्रिभुवनदासभाई रायचुरा एवं परिवार, सती प्राकट्य उत्सव यजमान के रूप में शीलाबेन व राजेशभाई कांतिलालभाई पोपट, शिव-पार्वती विवाह उत्सव यजमान के रूप में श्रीमती प्रभाबेन चुन्नीलाल कारिया व परिवार (श्री चिक्कीवाले, नागपुर), कार्तिकेय जन्मोत्सव यजमान के रूप मे श्री गुजराती युवक मंडल तथा श्री गणेश जन्मोत्सव यजमान के रूप में श्री जलाराम सत्संग महिला मंडल द्वारा आयोजन की जिम्मेदारी उठाई गई है. पोथी यात्रा एवं आयोजन के संदर्भ में विस्तृत जानकारी हेतु लक्ष्मीबेन रायचुरा तथा वैशालीबेन पंड्या से संपर्क किया जा सकता है.
इस आयोजन को सफल बनाने हेतु जलाराम सत्संग मंडल के अध्यक्ष दिलीपभाई पोपट, उपाध्यक्ष हसमुखभाई कारीया, सचिव अमृतभाई पटेल, सहसचिव राजुभाई आडतीया, कोषाध्यक्ष किशोरभाई ठक्कर (भिंडा), पूर्व अध्यक्ष सुरेशभाई राजा, कार्यकारिणी सदस्य सुरेशभाई माखेचा, कांतीभाई कारीया, किरणभाई आडतीया, लालचंदभाई गुप्ता, अनिलभाई पंड्या, जितेंद्रभाई कारीया, नितीनभाई गणात्रा, कमलेशभाई आडतीया, राजेंद्रभाई रायचुरा, विनोदभाई तन्ना, मनीषभाई तेली, केतनभाई सेठिया, स्थायी आमंत्रित सदस्य प्रदीपभाई राजा (पूर्व अध्यक्ष), किरीटभाई आडतीया (पूर्व अध्यक्ष), रमेशभाई सोमैय्या, अरूणभाई आडतीया, हरीशभाई तन्ना, दिनेशभाई सोमैय्या, किरीटभाई गढीया, गोविंदभाई पटेल, किरीटभाई ठक्कर, हर्षदभाई उपाध्याय, राजेशभाई पोपट, जयेशभाई राजा, नानुभाई बगडाई, विनयभाई तन्ना, किशोरभाई कारीया, निलेशभाई हिंडोचा, भावेशभाई दासाणी, हिमांशुभाई वेद आदि सहित समस्त गुजराती समाजबंधूओं द्वारा महत प्रयास किये जा रहे है.