भक्तीधाम में श्री सुंदरकांड कथा आज से
शास्त्री ईश्वरचंद्र व्यास बताएंगे सार

* श्री जलाराम सत्संग मंडल का आयोजन
अमरावती/दि. 15 – शहर में प्रथमबार ही सुंदरकांड कथा का आयोजन किया जा रहा है. श्री जलाराम सत्संग मंडल की ओर से आयोजित श्री सुंंदरकांड कथा में हरीहरात्मक चरित्र का सार सहीत गुजरात के जुनागढ निवासी शास्त्री ईश्वरचंद्र व्यास बताएंगे. सुंदरकांड कथा के लिए प्रथम ही शहर पधार रहे शास्त्री ईश्वरचंद्र व्यास के मुखारबिंद से रविवार 16 अप्रैल को दोपहर 3.30 से शाम 6.30 व रात 8.30 से 11.30 बजे तक कथा होंगी. बडनेरा रोड स्थित भक्तीधाम मंदिर में आयोजित कथा को लेकर व्यापक तैयारीयां श्री जलाराम सत्संग मंडल की ओर से की गई. शास्त्री ईश्वरचंद्र व्यास के संदर्भ में कहे तो भावगतकथा, शिवपुराण कथा, रामकथा के साथ ही सुंदरकांड कथा भी करते है. गुुुरुवार 20 मार्च को कथा की पुर्णाहुती की जाएंगी.
कथास्थल पर 400 श्रध्दालुओं के आसन की व्यवस्था की गई. रोजाना शाम 6.30 बजे कथा के बाद प्रसाद का वितरण किया जाएंगा. शास्त्री ईश्वरचंद्र व्यास के साथ वाद्य के लिए 3 सदस्य भी उपस्थित रहेंगे. सुंदरकांड कथा का लाभ श्रध्दालु लें, ऐसी अपील श्री जलाराम सत्संग मंडल अध्यक्ष दिलीपभाई पोपट, उपाध्यक्ष हसमुखभाई कारिया, सचिव अमृतभाई पटेल, सहसचिव राजूभाई आडतिया, कोषाध्यक्ष किशोरभाई भींडा, श्री जलाराम महिला मंडल अध्यक्षा रश्मीबेन रायचुरा, वैशालीबेन पंड्या, प्रितीबेन आडिया, हंसाबेन शहा, मिनाबेन सोमानी, श्री लोहाना महिला मंंडल की सरलाबेन तन्ना, संगीताबेन राजा, संगीताबेन दासानी, मयूरीबेन सेठीया, रियाबेन आडतिया ने अपील की है.