अमरावतीमहाराष्ट्र

दिल्ली पब्लिक स्कूल में सृजन इंटरहाउस कॉम्प्टीशन

छात्र- छात्राओं ने किया अपनी कला का प्रदर्शन

अमरावती/दि.8-स्थानीय दिल्ली पब्लिक स्कूल में हर साल की तरह इस साल भी सृजन इंटरहाउस कॉम्प्टीशन का शानदार आयोजन किया गया था. जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं ने अपनी कला का उम्दा प्रदर्शन कर सभी को मंत्रमुग्ध किया. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में शहर की सुप्रसिध्द नृत्य शिक्षिका संस्कृति वाघोलकर, संगीत शिक्षिका स्वाभिमानी सहारे, गजानन शिक्षण संस्था सदस्य नीलकंठ कात्रे, मीरा कात्रे उपस्थित थे.
सभी मान्यवर के हस्ते विधि विधान के साथ मां सरस्वती एवं नटराज का पूजन कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया. कार्यक्रम में दिल्ली पब्लिक स्कूल के चार समूह में विभाजित बच्चों ने एकल एवं सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति देकर सभी को भावविभोर किया. वहीं कक्षा 3 से लेकर कक्षा 12 तक के छात्रों ने शिक्षकों के साथ मिलकर अनेको प्रस्तुतियां देने के लिए अथक प्रयास किए. कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने भारतीय एवं विदेशी लोकगीत व संगीत की प्रस्तुतियां देकर समां बांधा. जिसमें सभी की प्रशंसा की गई.
छात्र-छात्राओं ने अपनी कला का प्रदर्शन कर सभी का मन मोह लिया. कार्यक्रम के अंत में विजेता कृष्णा हाउस ग्रुप डांस (इंडियन) भीमा हाउस (वेस्टर्न) भीमा हाउस, आर्केस्ट्रा कृष्णा, ग्रुप सांग्स (इंग्लिश), भीमा हाउस, ग्रुप सांग्स (हिन्दी) कृष्णा हाउस परक्युशन (इंडियन), प्राहिृता हाउस (वेस्टर्न), गोदावरी हाउस एवं स्ट्रींग प्राहिृता हाउस को मान्यवरों के हस्ते ट्रॉफी सर्टिफिकेट एवं पुरस्कार प्रदान किए गये.

Related Articles

Back to top button