अमरावती प्रतिनिधि/दि.५ – आश्विन अधिकमास के अवसर पर १ अक्तूबर से विविध धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए है. जिसमें आर्वतन व अभिषेक सचिव चंद्रशेखर कुलकर्णी के हस्ते किया गया. २ अक्तूबर से ४ अक्तूबर तक विष्णुपंचायतन, यज्ञ व पूर्ण आहुति सुबह ७ से १ बजे तक यजमान राजेंद्र टेंभे व सौ. विजय टेंभे के हत्ते किया गया है. आज ५ अक्तूबर से ८ अक्तूबर तक श्री भागवत कथा प्रवचन का आयोजन भी किया गया है. भागवत कथा प्रवचन वक्ता सचिनदेव महाराज की सुमधुर वाणी में किया जाएगा. तथा समापन ९ अक्तूबर को होगा.
एकवीरा देवी मंदिर संस्थान में आयोजित श्रीमद भागवत प्रवचन का आयोजन ऑनलाइन किया गया है.जिसे शुक्रवार को सुबह ९ से ११ बजे तक फेसबुक पर प्रसारित किया जाएगा. इस समय संस्था के अध्यक्ष डॉ. अनिल खरय्या, सचिव चंद्रशेखर कुलकर्णी, राजेश हेडा, चंद्रशेखर भोंदू, शैलेश वानखडे, एड. डॉ. रवींद्र मराठे, राजेंद्र टेंभे, श्रीहरि पांडे, दीपक पाठक, अजय जोशी, नरहरि पुराणिक, सुदिप महाराज, शरद अग्रवाल, अशोक विंचुरकर, चंद्रशेखर जामुका, उमाकांत जोशी,भैय्या गडीकर, मुकूंद कुडे उपस्थित थे.