श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ सप्ताह 25 से
भागवताचार्य पवनकुमार मालोदिया करेंगे कथा पठन, प्रसाद एवं रक्तदान शिविर 31 को, सोनी परिवार का भव्य आयोजन
अमरावती /दि. 16– शहर के पवन प्रकाशचंद्र सोनी एवं आकाश सतीशकुमार सोनी परिवार की ओर से स्थानीय बडनेरा रोड स्थित महेश भवन में आगामी सोमवार 25 से 31 दिसंबर तक श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ सप्ताह के दौरान वरंगल (तेलंगाना) निवासी भागवताचार्य पवनकुमार मालोदिया अपनी ओजस्वी वाणी में रोजाना दोपहर 3 से शाम 7 बजे तक कथा पठन करेंगे. कार्यक्रम के मुख्य यजमान है सतीशकुमार किसनलाल सोनी एवं चेतनकुमार प्रकाशचंद्र सोनी सप्ताह के दौरान विविध धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है.
सोमवार 25 दिसंबर को प्रात: 8 से 10 बजे तक बडनेरा रोड स्थित भक्तिधाम में नि:शुल्क रक्तजांच शिविर का आयोजन किया गया है. प्रात: 9 बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी. यह कलशयात्रा बडनेरा रोड स्थित भक्तिधाम से गोकुलधाम, महेश भवन गाजे-बाजे के साथ पहुंचेगी. कार्यक्रम में बतौर विशेष अतिथि सांसद नवनीत राणा उपस्थित रहेंगी. पश्चात दोपहर 3 से 7 बजे तक भागवत महात्म्य वैराग्य स्थापना-कथा प्रारंभ होगी. इस अवसर पर बतौर विशेष अतिथि पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, भाजपा कार्यकारिणी के सदस्य एड. प्रशांत देशपांडे, माहेश्वरी पंचायत के अध्यक्ष जगदीश कलंत्री, नानक आहूजा तथा पूर्व एमडी सुधीर तुंगार उपस्थित रहेंगे. मंगलवार 26 दिसंबर को दोपहर 3 से 7 बजे तक कथा पठन होगा. इस अवसर पर बतौर विशेष अतिथि विधायक सुलभा खोडके, राकां प्रदेश महासचिव संजय खोडके, पूर्व मंत्री रमेशचंद्र बंग, मुंबई बाजार समिति के पूर्व सचिव अनिल चव्हाण उपस्थित रहेंगे. बुधवार 27 दिसंबर को दोपहर 3 से 7 बजे तक कथा पठन होगा. इस प्रसंग पर बतौर विशेष अतिथि विधायण रवि राणा, पूर्व मंत्री जयप्रकाश मुंधडा, राज्य चुनाव आयोज के सचिव सुरेश काकानी, डॉ. कौस्तुभ सारडा, जयराम आहुजा, अभा आर्य समाज के अध्यक्ष पंडित देवदत्त शर्मा उपस्थित रहेंगे.
गुरुवार, 28 दिसंबर को दोपहर 3 से 7 बजे तक कथा पठन होगा. इस अवसर पर बतौर विशेष अतिथि विधायक यशोमति ठाकुर, ग्रामीण पुलिस अपर अधीक्षक शशिकांत सातव, चंदू सोजतिया, डॉ. अर्चना तापडिया, वर्षाताई देशमुख तथा सुनील पवार उपस्थित रहेंगे. शुक्रवार 29 दिसंबर को दोपहर 3 से 7 बजे तक कथा पठन में नंदोत्सव, पूतना उद्धार, बललीला तथा गोवर्धन लीला प्रसंगो का वर्णन होगा. शाम 7.30 बजे नेत्रदान का अभिनव संकल्प तथा पश्चात 56 भोग दर्शन का आयोजन किया गया है. इस प्रसंग पर बतौर विशेष अतिथि सांसद डॉ. अनिल बोंडे, जिलाधिकारी सौरभ कटियार, कामठी के तेजराज जैन, मुंबई के कमल जैन कासलीवाल, डॉ. सिकंदर अडवाणी, महेश सेवा समिति के अध्यक्ष एड. आर. बी. अटल, बुलढाणा बैंक के संस्थापक अध्यक्ष राधेश्याम चांडक उपस्थित रहेंगे.
शनिवार 30 दिसंबर को दोपहर 3 से रात 8 बजे तक कथा पठन में महारास, कंस उद्धार, उद्धव चरित्र, श्रीकृष्ण-रुक्मिणी मंगल इन प्रसंगो का वर्णन होगा. इस अवसर पर बतौर विशेष अतिथि संभाजीनगर के पुलिस आयुक्त मनोज लोहिया, संभाजीनगर से दिलीप चितलांगे, विलास मराठे, डॉ. श्रीगोपाल राठी, डॉ. महेश हेडा, पुणे के डॉ. किशोष तोष्नीवाल तथा जिला उपनिबंधक बालासाहब कुंभार उपस्थित रहेंगे. रविवार 31 दिसंबर को प्रात: 9.30 से दोपहर 12.30 तक कथा पठन में द्वारकालीला, सुदामा चरित्र, परीक्षित मोक्ष तथा कथा विराम पश्चात व्यास पूजन व हवन पुर्णाहुति का कार्यक्रम होगा. दोपहर 1 से 3 बजे तक प्रसाद एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. अंत: समस्त श्रद्धालुओं से श्रीमद् भागवत कथा के रसपान हेतु उपस्थित रहने का आवाहन रामरखीबाई किसनलाल सोनी, चंचल प्रकाशचंद्र सोनी, शारदा सोनी, ललिता सोनी, दीपा सोनी, आयुषी सोनी, आकांक्षा राठी तथा ग्वालबाल भावेश हेयांश, समर, भक्ति तथा अमायरा ने किया है.