अमरावती/दि. 16– बालकृष्णलाल मंदिर ट्रस्ट, गोवर्धननाथ सत्संग मंडल, श्रीकृष्ण भक्ति सेवा संस्थान, रुक्मिणी महिला मंडल, अंतरराष्ट्रीय पुष्टि मार्गीय वैष्णव परिषद के संयुक्त तत्वाधान में पु.पा.गो. 108 पुरुषोत्तमलाल महाराज (राजुबाबा) की आज्ञा एवं आशीर्वाद से श्रीमद् भागवथ कथा ज्ञानयज्ञ सप्ताह आनंद महोत्सव का आयोजन 24 से 30 दिसंबर के दौरान किया गया हैं. इस आयोजन को सफल बनाने के लिए रविवार को नियोजन बैठक का आयोजन स्थानीय रॉयली प्लॉट स्थित गोवर्धननाथ हवेली में किया गया था. बैठक में महेश सेवा समिति अध्यक्ष एड. आर.बी. अटल, पूर्व अध्यक्ष कमलकिशोर राठी, ब्रिजलाल बियाणी शिक्षण समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश लड्ढा, पूर्व अध्यक्ष एड. अशोक राठी, प्रा. जगदीश कलंत्री, गणेशदास राठी छात्रालय अध्यक्ष वसंत मालपानी, पूर्व अध्यक्ष जयकिशन दम्मानी, बालकृष्णलाल मंदिर ट्रस्टी केशवलाल सेठ, लोहाणा समाज अध्यक्ष दिलीपभाई पोपट, समाजसेवी ब्रजगोपाल भैया, चांगापूर वानप्रस्थ आश्रम अध्यक्ष डॉ. राधेश्याम सिकची, धर्मदाय कॉटन फंड समिति अध्यक्ष रोहित राठी प्रमुख रुप से उपस्थित थे.
बडनेरा मार्ग स्थित महेश भवन के गोकुलधाम में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा. जिसमें पुनम व गोविंदलाल मुंधडा, जयकुमार व स्नेहा मुंधडा, लक्ष्मी व गिरधरलाल मुंधडा, श्रीलाल व पुष्पा मुंधडा, निमिष व डॉ. श्वेता बिहानी, डॉ. उमाकांत व डॉ. एकता भूतडा मुख्य मनोरथी है. इसके अलावा गोविंददास दम्मानी, देविकिसन लड्ढा के संयोजन में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा. रतलाम के हिमांशूभाई शास्त्री के मुखारविंद से कथा का वाचन होगा. कार्यक्रम को सफल बनाने विविध समितियों का गठन किया गया है. जिसके साथ ही जल्द सभी को निमंत्रण भी भेजे जाएंगे. कथा में अधिक से अधिक भाविक सहभाग लें, ऐसा आवाहन बैठक में आयोजन समिति द्वारा किया गया.