अमरावती

राधानगर में श्रीमद् भागवत सप्ताह ३ मई से

(इस्कॉन) संस्कृति मंडल व साईराम मंडल का संयुक्त उपक्रम

अमरावती/दि. ३०-आंतरराष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ (इस्कॉन) राधामध्ाुसूदन सनातन संस्कृति मंडल व साईराम मंडल के संयुक्त तत्वावधान में राधानगर में ३ से ९ मई दौरान श्रीमद भागवत कथा सप्ताह का आयोजन किया गया है. राधानगर परिसर के परि मेगा मार्ट परिसर में सायंकाल ६ से ९ इस दौरान होनेवाले सप्ताहात पंढरपुर में आत्मतत्व दासप्रभु यह कथा वाचन करके युवा पीढी को आध्यात्मिक मार्गदर्शन करेगे. भागवत कथा सप्ताह का प्रारंभ ३ मई को सायंकाल ६ से ९ इस दौरान होनेवाले सप्ताह में पंढरपुर में आत्मतत्व दासप्रभु यह कथा वाचन करके युवापीढी को आध्यात्मिक मार्गदर्शन करेंगे. भागवत कथा सप्ताह का प्रारंभ ३ मई को सायंकाल ६ बजे विधायक सुलभाताई खोडके के हाथों व सप्ताह के अतिथि महेश रामकिसन माधोगढिया, जीवनराम मोरे, मोहित हर्षद चौधरी, स्वराज्य चौधरी की उपस्थिति में होगा.
इस भागवत कथा सप्ताह में उपस्थित रहकर भागवत कथा का श्रवण करने का आवाहन आयोजन समिति के सदस्य राजेश तालन, अशोक मिसळ, हर्षद चौधरी, धनंजय मोहोड, माणिक ध्ाुले, योगेन्द्र तालन, पंजाब हाडोले, मनोहर ध्ाुले, जयप्रकाश नाथे, अरूण नांदगांवकर, रमेश बिजवे, संजय बनारसे, राजेश भालेराव, राहुल बिडवाईक, हर्षराज कोरडकर, मनोज काले, तुळशीराम चौधरी, राजेश खवले, अशोक कविटकर, शरदआप्पा गाडवे, विनोद शिंदे, विजय मनोहरे, विठ्ठल मगरदे, प्रवीण चौधरी, भैयासाहब देशमुख, मनोज बेले, संदीप देशमुख, सतीश ढोरे, जयप्रकाश घुले, महेन्द्र किल्लेकर, राहुल मानकर ने किया है.

* विविध सामाजिक उपक्रम का आयोजन
श्रीमद भागवतकथा सप्ताह के निमित्त से साईराम मंडल की ओर से सामाजिक उपक्रम का आयोजन किया गया है. ४ मई को सायंकाल ७ से ९ इस दौरान अस्थिरोग निदान शिविर होगा. इसमें अस्थिरोग विशेषज्ञ डॉ. सुमित तारेकर यह मरीजों की जांच करेंगे. ७ मई को सायंकाल ७ से ९ इस दौरान रोगनिदान शिविर आयोजित किया गया है. इस शिविर में डॉ. सुप्रिया लढके यह मरीजों की जांच कर दवाईयां देंगे.

 

 

Related Articles

Back to top button