अमरावती

श्रीमद भागवत सप्ताह आयोजन स्थल विधायक सुलभाताई ने दी भेंट

श्री लोहाणा महिला मंडल की ओर से विधायक खोडके का सत्कार

अमरावती/ दि. 1- श्री लोहाना विदर्भ महिला विभाग व श्री लोहाना महिला मंडल की ओर से 26 जुलाई से 1 अगस्त दौरान श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ पारायण का आयोजन किया गया है. कथा प्रवक्ता श्रध्देय मगनभाई राज्यगुरू (बापजी) के सुपुत्र युवा कथाकार मुंबई के नरेशभाई राज्यगुरू की सुमधुर वाणी में भक्तों की ओर से श्रीमद भागवत कथा श्रवण का लाभ लिया जा रहा है. शनिवार 29 जुलाई को बडनेरा रोड स्थित महेश भवन में आयोजित इस महाआयोजन स्थल को विधायक सुलभाताई खोडके ने भेट दी. इस दौरान उन्होंने श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञानयज्ञ कथा श्रवण का लाभ लिया तथा उन्होंने श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञान पारायण उत्सव आयोजको का भव्य दिव्य आयोजन करने के संबंध में सभी महिला भगिनी का अभिनंदन कर उन्हें शुभकामना देकर सामाजिक आयोजन के माध्यम से सामूहिक अष्टोतरशत (108) पोथी श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ पारायण का महायोजन कर महायोग करने का एक अभिनव संदेश दिया है. ऐसा विधायक सुलभाताई खोडके ने अपने संबोधन में कहा.
इस अवसर पर लोहाणा विदर्भ महिला विभाग व श्री लोहाणा महिला मंडल, अमरावती व आयोजन समिति की ओर से अध्यक्ष शीला पोपट व कार्याध्यक्ष राधा राजा तथा महिला भगिनीं की ओर से विधायक सुलभाताई खेाडके का भावपूर्ण सत्कार किया गया. इस समय आयोजन समिति उपाध्यक्ष डॉ. जागृति शाह, वासंती राजा, पूजा गणात्रा, सरला तन्ना, मीना सोमाणी, सचिव बिंदिया परमार, रश्मी रायचुरा, सहसचिव-स्नेाह दुवाणी, छाया राजा, कुंजन वेद, कोषाध्यक्ष हेतल हिंडोचा, भारती हिंडोचा, सह कोषाध्यक्ष संगीता दासाणी, रिया आडतिया, पीआरओ-रूपा राजा, भावना आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button