अमरावती

श्रीमद् चरण विठ्ठलनाथ के प्रागट्य महोत्सव पर

जलेबी उत्सव के साथ नंद महोत्सव मनाया

अमरावती/ दि.29– श्री गोवर्धननाथ हवेली सत्संग मंडल की ओर से श्रीमद् प्रभ्ाु चरण विठ्ठलनाथ (श्री गुसांईजी) के 507वें प्रागट्य महोत्सव का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर मंगलवार को विभिन्न कार्यक्रमों की कडी में ब्रज पौषवदी नवमी को मनाये गए श्री विठ्ठलनाथजी के प्रागट्य महोत्सव में वैष्णवों ने बधाई व कीर्तन गान कर एक दूसरे को प्रागट्य महोत्सव की शुभकामनाएं दी तथा महिलाओं ने श्री गुसांईजी के 108 नामों का पाठ किया.
प.पू.नि.ली. 108 श्री कल्याणराय महाराज (सूरत-जेतपुर-पुणा) की आत्मजा प. पू. अ. शोभाबेटीजी (चेन्नई) की प्रमुख उपस्थित में रॉयली प्लाट स्थित बालकृष्ण लाल गोवर्धननाथ हवेली में शुक्रवार से श्रीमद् प्रभु चरण विठ्ठलनाथ (श्री गुसांईजी) का 507 वां प्रागट्य महोत्सव मनाया गया. बाल कृष्णलाल एवं गोवर्धननाथ प्रभु की असीम कृपा और प.पू.गो. 108 पुरुषोत्तमलाल महाराज के आशीर्वाद से यह महोत्सव लिया गया. गोवर्धननाथ हवेली सत्संग मंडल व्दारा आयोजित महोत्सव में मंगलवार को चेन्नई की शोभाबेटीजी की उपस्थिति में सुबह 7.30 बजे श्री गोवर्धननाथ हवेली परिसर में प्रभातफेरी निकाली गयी. पश्चात विठ्ठलनाथ श्री गुसांईजी के स्वरुप का अभिषेक किया गया. शाम 5 बजे प.पू.अ. शोभाबेटीजी ने श्री गुसांईजी के जीवन चरित्र पर वचनामृत प्रस्तुत किये. श्री गुसांईजी के 252 वैष्णव वार्ता प्रसंग बताने वाले वैष्णवों को पुरस्कृत किया गया. सभी को शाल, श्रीफल व स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया. शाम 6 बजे जलेबी उत्सव के साथ नंद महोत्सव मनाया गया. श्री विठ्ठलनाथजी को उस समय के बादशाह ने गुसांईजी की पदवी प्रदान की थी. तब से उनके प्रागट्य महोत्सव को विशेष महत्व प्राप्त हुआ. इस महोत्सव जलेबी उत्सव भी कहा जाता है.
शहर में लगातार चार दिनों से जारी इस उत्सव को सफल बनाने के लिए श्री गोवर्धननाथ हवेली सत्संग मंडल के अध्यक्ष मुकेशभाई श्रॉफ व ट्रस्टी कृष्णदास गगलानी, हिमांशुभाई वेद, गोवर्धन हवेली सत्संग मंडल के अध्यक्ष मुकेशभाई श्रॉफ, अशोक श्रॉफ, गिरधर दम्माणी, हितेश श्रॉफ, विजय धानक,दीपक राजा, महेश सेठ, राज कारिया, मधु झवेरी, उपाध्यक्ष महेशभाई सेठ, डॉ.घनश्याम बाहेती, राजू धानप, लालाभाई राजकोटिया, कन्हैया पच्चीकर, गोविंदादास दम्माणी, रशीशभाई धानक, राजुभाई पारेख, हरीशभाई तन्ना, जगदीशभाई राजा, प्रफुल्लभाई खिम्मानी, देवकिसन लढ्ढा, स्वप्निलभाई श्रॉफ, दर्शन बाहेती, तुषारभाई श्रॉफ ने विशेष सहयोग दिया. इस अवसर पर संगीता श्रॉफ, वृंदा श्रॉफ, रुपा श्रॉफ, दीपा पारेख, ज्योत्स्ना शाह, सीमा पच्चीगर, तृप्ती पच्चीगर, सोनल पच्चीगर, पूर्वी गगलानी, नयना वोरा, ज्योति गगलानी, मीनाक्षी सांगाणी, शंकुतलाबेन दम्माणी, रश्मि मेहता, भावना जडिया, दर्शिका श्रॉफ, शिप्रा पारेख, दीप्ति मुंधडा, शशि मुंधडा, शशि मुंधडा, सरोज जडिया, किरण गगलानी, निरु राजकोटिया, अल्पा राजकोटिया, नीलम सांगाणी, राधा बाहेती, स्मिताबेन शाह (धुलियावाले), किरणबेन गगलानी, किरणबेन लढ्ढा, तरुबेन तन्ना, सरोजबेन जडिया, रुपाबेन गगलानी, नूतनबेन राजकोटिया, दीपाबेन श्रॉफ, धर्मेश गगलानी, आशीष मुंधडा, वंदना दम्माणी, राशि दम्माणी, शंकुतला दम्माणी, जान्हवी दम्माणी, कविता लढ्ढा, सुहासिनी सेठ, वासुबेन राजा, हंसाबेन पोपट, हर्षा राजकोटिया, नेहा हिंडोचा, प्रीति दम्माणी, राधव दम्माणी, एकता बाबरिया, स्मिताबेन पच्चीगर, रोहिणीबेन श्रॉफ, छायाबेन राजा, राधा बाहेती, पूजा दम्माणी, सरोज मालपानी, सोनल मिरानी, दीप्ति पलेजा सहित वैष्णव समाज बंधू बडी संख्या में मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button