कल से श्रीमद् पावन प्रज्ञापुराण कथा व एकादश 11 कुंडीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ
अंबानगरी के मंगलधाम कॉलोनी में अखिल विश्व गायत्री परिवार शाखा का आयोजन
* पत्रकार परिषद में गायत्री परिवार के पदाधिकारियों ने दी जानकारी
अमरावती /दि. 21– अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में अंबानगरी के मंगलधाम कॉलोनी में अखिल विश्व गायत्री परिवार शाखा अमरावती द्वारा कल बुधवार 22 से 26 जनवरी तक श्रीमद् पावन प्रज्ञापुराण कथा एवं एकादश 11 कुंडीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ का आयोजन होने जा रहा है, ऐसी जानकारी गायत्री परिवार की जिला समन्वयक शोभा बहुरुपी व गायत्री प्रचारक लिला मोर ने आज पत्रकार परिषद में दी.
पत्रकार परिषद में बताया गया कि, युगऋषि वेदमूर्ति, तपोनिष्ठ पं. श्रीराम शर्मा आचार्यजी ने मनुष्य में देवत्व का उदय एवं धरती पर स्वर्गीय वातावरण के अवतरण की ईश्वरीय योजना-युग निर्माण योजना को जन-जन तक पहुंचाने, सभी भावना संपन्नों, विभूतिवानों की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सन 1926 में हिमालय के ऋषि मुनियों द्वारा स्थापित प्राचीन अग्नि से अखण्ड दिप प्रज्वलित किया था. उसका शताब्दी वर्ष एवं वात्सल्य और करुणा की प्रतिमूर्ति, वंदनीया माता भगवती देवी शर्माजी का जन्म शताब्दी वर्ष सन 2025-26 में संपूर्ण विश्व में मनाया जा रहा है. इस क्रम में ‘नारी सशक्तिकरण वर्ष’ 2024-25 के अंतर्गत नारी सशक्तिकरण, राष्ट्रीय एकता, प्राणिमात्र के कल्याण, विश्वशांति तथा सृजनशील विभूतियों के संगतिकरणहेतु जिन चुनींदा स्थानों पर विभिन्न आयोजन किए जा रहे है. उनमें से एक महत्वपूर्ण श्रीमद् पावन प्रज्ञापुराण कथा एवं एकादश (11) कुंडीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ के संयुक्त आयोजन मां अंबा नगरी मे हो रहा है.
22 जनवरी को ज्ञानगंगा मंगल कलश यात्रा प्रात: 9 बजे श्री कॉलनी स्थित श्री गजानन महाराज मंदिर (कमल प्लाजा के निकट) से प्रारंभ होकर पूरे मंगलधाम परिसर का भ्रमण करते हुए श्री विठ्ठल-रुक्मिणी मंदिर प्रांगण (कार्यक्रम स्थल) पहुंचेगी. इसमें 23 से 25 जनवरी तक प्रात: 9 से 12 तथा दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक संगीयमय प्रज्ञापुराण कथा शांतिकुंज हरिद्वार के युग सैनिक ऋषिपुत्रों की टोली नायक पूज्य योगिराज बलकी के ओजस्वी वाणी में श्रवण कराई जाएगी. समापन रविवार 26 जनवरी को सुबह 8.30 से 9 बजे तक गणतंत्र दिवस उत्सव मनाया जाएगा तथा 9 से 12 बजे तक 11 कुंडीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ, विविध संस्कार, पूर्णाहुति तत्पश्चात महाप्रसाद का आयोजन निश्चित किया गया है. कार्यक्रम के विशेष आकर्षण पं.पू. गुरूदेव द्वारा रचित संत साहित्य का भव्य पुस्तक मेला, गर्भ संस्कार विज्ञान प्रदर्शनी, नारी जागरण प्रदर्शनी, संस्कार समारोह के अंतर्गत सभी जाति, पंथ के लोगों के गायत्री मंत्र दीक्षा, गर्भ पूजन, विद्यारंभ, अन्न प्राशन, जन्मदिवस एवं विवाह दिवस संस्कार, निशुल्क संपन्न कराए जाएंगे.
संस्कारवान नई पीढी को गढने, नारी शक्ति को संगठित कर सृजनशील बनाने एवं विश्वशांति और प्राणिमात्र के कल्याण की भावना से आयोजित इस आध्यात्मिक आयोजन अनुष्ठान के विभिन्न कार्यक्रमों में परिवार एवं स्नेहीजनों सहित भागीदारी कर पुण्य लाभ अर्जित कर इस मानव जीवन को धन्य बनाने का निवेदन किया जा रहा है. अधिक जानकारी के लिए लिलाधर मोर से 9130012720, 9223427900 पर संपर्क करने कहा गया है. पत्रकार परिषद में शोभा बहुरुपी, लिलाधर मोर, नंदकिशोर गुल्हाने, राजेश श्रीवास, खिलाडी भिसेन उपस्थित थे.