अमरावती का श्रीनिवास उत्कृष्ट बाल कलाकार
नाल फेम चैत्य कर रहा दसवीं की एक्जाम की तैयारी
अमरावती/दि.31-2018 में नाल मराठी फिल्म के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाले अमरावती के बाल कलाकार श्रीनिवास पोकले को अब राज्य स्तर पर श्रेष्ठ बाल कलाकार का अवॉर्ड घोषित हुआ है. पोकले को समीर जोशी के निर्देशन में बनी छू मंतर के लिए पुरस्कार दिया जाएगा. फिल्म में उसकी भूमिका माणिक गायकवाड बनी पसंद की गई है. उल्लेखनीय है कि, श्रीनिवास अभी कक्षा दसवीं की परीक्षा की तैयारी कर रहा है.
* लॉकडाउन में शूटिंग
श्रीनिवास ने भेंट में बताया कि, छू मंतर फिल्म की शूटिंग लॉकडाउन दौर में लंदन शहर में हुई. उसके सहकलाकार प्रसिद्ध अभिनेत्री रिंकू राजगुरु, प्रार्थना बेहरे, सुव्रत जोशी, ऋषि सक्सेना आदि थे. वे बताते है कि, नाल जैसी मौजमस्ती इस फिल्म के सेट पर भी होती थी. रिंकू राजगुरु डायट के बारे में बार-बार सलाह देती तो अन्य कलाकार एक्टिंग के गुर बतलाते. विदेश में फिल्म शूटिंग का पहला अनुभव रहने से डरा सहमा रहता. साथी कलाकारों ने उसका भय दूर भगाया.
* फिल्म अच्छी, रिस्पॉन्स नहीं
श्रीनिवास ने खेद व्यक्त किया कि, छू मंतर स्तरीय कृति रहने पर भी दर्शकों से रिस्पॉन्स अपेक्षित नहीं मिला. जबकि, सभी ने इसमें जोरदार काम किया है. उन्होंने स्वीकार किया कि, फिल्म में उनका माणिक गायकवाड का रोल पसंद किया गया, यह बात उन्हें आनंदित कर रही है.
* अब सिर्फ एक्जाम
श्रीनिवास में नाल और नाल-2 पश्चात छू मंतर फिल्म में काम किया. अब अपनी कक्षा दसवीं की परीक्षा हेतु पढाई पर ध्यान केंद्रीत किया है. परीक्षा काल नजदीक आने से थोडी धडकनें तेज हो गई हैं. ऐसे में पुरस्कार घोषित होने से अत्यानंद होने की बात श्रीनिवास पोकले ने कही.
उल्लेखनीय है कि, नागराज मंजुले के निर्देशन में बनी फिल्म नाल हेतु श्रीनिवास ने बाल कलाकार का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता था. उस समय के उपराष्ट्रपति व्यंकैया नायडू और मंत्री प्रकाश जावडेकर के हस्ते अमरावती के इस बाल कलाकार का सत्कार हुआ था.