अमरावती

श्रीरामनवमी उत्सव समिति का पुरस्कार वितरण समारोह

नारीशक्ति ग्रुप को प्रथम पुरस्कार, यंग लायंस ग्रुप को द्बितीय

* विश्व हिंदु परिषद व बजरंग दल का आयोजन
अमरावती/ दि.25 – विश्व हिंदु परिषद व बजरंग दल के संयुक्त तत्वावधान में रामनवमी की भव्य शोभायात्रा शहर में निकाली गई थी. शोभायात्रा में 15 झांकियों का समावेश रहा. जिसमें आजादी के अमृत महोत्सव 25 सालों में जिन नारियों ने अपने जीवन को समर्पित किया उन नारियों की जीवनगाथा को नारीशक्ति ग्रुप व्दारा झांकी के माध्यम से दर्शाया गया. जिसमें नारीशक्ति गु्रप की झांकी को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ. स्व. गोवर्धन नांगलिया की स्मृति में राजेंद्र नांगलिया व्दारा नारी ग्रुप की विजेता टीम को 11 हजार 111 रुपए नगद पुरस्कार की राशि व प्रमाणपत्र तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया.
स्थानीय बडनेरा रोड पर स्थित भक्तिधाम लॉन में श्रीरामनवमी उत्सव समिति की ओर से झांकी स्पर्धा पुरस्कार वितरण व श्रमपरिहार कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर विश्व हिंदु परिषद के विदर्भ प्रांत अध्यक्ष राजेश्वर निवल, उत्सव समिति की उपाध्यक्षा एड. नमिता तिवारी, सचिव अनिल साहु, कोषाध्यक्ष दिगंबर लुंगारे, विश्व हिंदु परिषद महानगर अध्यक्ष दिनेश सिंह, विश्व हिंदु परिषद महिला आघाडी उपाध्यक्षा संजीवनी पलचोरे आदि उपस्थित थे.
उसी प्रकार झांकी का द्बितीय पुरस्कार स्व. गिरधरदास नानालाल श्रॉफ की स्मृति में श्रॉफ परिवार की ओर से यंग लायंस ग्रुप को 7 हजार 101 रुपए नगद व स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया. स्व. इंदिराबाई राजोपाध्येय व स्व. किरण राजोपाध्येय की स्मृति में तृतीय पुरस्कार अंबापेठ क्रीडा मंडल को 5 हजार 101 रुपए नगद व समृति चिन्ह प्रदान किया गया. चौथा पुरस्कार स्व. दिनदलाय जयस्वाल असदपुर की स्मृति में 2111 रुपए रविभूषण जयस्वाल की ओर से प्रदान किए गए. वहीं पांचवा पुरस्कार राधाकृष्ण मंडल को स्व. हरिराव दातेराव की स्मृति में आनंद दातेराव की ओर से 1 हजार 1 रुपए व स्मृति चिन्ह तथा प्रमाणपत्र प्रदान किया गया.
शोभायात्रा में शामिल दस झांकियों को प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किए गए. जिसमें टायगर ग्रुप माता खिडकी, अंबापेठ क्रीडा मंडल, स्टार योगा ग्रुप, बैंकुठ क्रीडा मंडल, बडगुजर समाज, साई झूलेलाल वेलफेयर फाउंडेशन, एकता सखी मंच, जयशिवधारा धाम, पंताजलि योग समिति, अवि बहुउद्देशीय संस्था राठी नगर का समावेश रहा. इसके अलावा विविध वेशभूषा में घोडियों पर सवार ईशा काले, नंदिनी गहरवाल, ओम राजूरकर, ओम काले, गौरी सयाम को पुरस्कृत किया गया. स्पर्धा का परिक्षण आनंद दातेराव, सुनील कलंत्री, नितिन कोलेकर, कुंजन वैद्य, सीमा शिंदे, वैभव दलाल ने किया.
इस अवसर पर शोभायात्रा में सेवा देने वाले सेवाधारी हिंदू ओेंकार संगठन, यंग लायंस क्लब, नरसिंह क्रीडा मंडल, राजापेठ मित्र मंडल, गुुरुव्दारा गुुरुसिंग सभा सेवा समिति, गुजराती समाज, पंचदीप नवदुर्गा मंडल, जयमहाकाल गु्रप, गजेंद्र हर्षे मित्र परिवार, परशुराम अन्नदान समिति, भाईजी मित्र मंडल, शिव प्रतिष्ठान, लखन मिरानी को प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. पुरस्कार वितरण समारोह की शुरुआत दिप प्रज्वलन के साथ की गई. प्रस्तावना समन्वयक बंटी पारवानी ने रखी. संचालन चेतन वाटणकर ने किया तथा आभार बाबू गहरवाल ने माना.
पुरस्कार वितरण समारोह में पूर्व महापौर चेतन गावंडे, पूर्व स्थायी समिति सदस्य तुषार भारतीय, चंद्रशेखर कुलकर्णी, त्रिदेव देंडवाल, यश गुप्ता, कन्हैयालाल मित्तल, विनोद डागा, जीतू भूजबल, अजय सारसकर, लविना हर्षे, गंगा खारकर, संजय खारकर, श्रीकांत महाराज, स्वप्नील सहारे, श्रीकांत सावले, अनुराग मखवाने, हर्ष खांडेकर, दुर्गेश ठाकुर, करण धोटे, देवाशीष भागवत, प्रा. रविंद्र खांडेकर, अखिलेश राठी, श्रद्धा गहलोद, पप्पु मुणोत, सुनील साहु, अंकेश गुप्ता, तुषार पाटिल, स्वप्नील राउत, सागर आवटे, गजेंद्र हर्षे, पीयुष हर्षे, आरती खांडेकर, ज्योती माहुलकर, विक्की माहुलकर, सुरेश प्रधान, सी.पी. दुबे, गणेश भस्के, रुपेश खांडेकर, अक्षय निलावरे, मयूर जयस्वाल, आकाश पाली, निखिल विश्वकर्मा, कैलाश परदेशी, धनराज ठाकुर, चिन्मय भागवत, अजिंक्य देशपांडे, धनंजय चव्हाण, विकास मारुडकर, धर्मेंद्र गुप्ता, हरिभाउ गावंडे, निर्मल बजाज, विजय काणे, प्रकाश लुंगेकर, संतोष ठाकुर, सनी दुधवानी, जयप्रकाश अग्रवाल, चंदन गायकवाड, योगेश पेठकर, करण सोलंकी, जीतेंद्र नुतानी, सुधीर बोपुलकर, सिद्धु सोलंकी, रणजीत विश्वकर्मा, सोजवल फुटाणे, व्यंकटेश इसोकार, संजय विश्वकर्मा, विनय बहाल, प्रमोद सपकाल, अश्विन हरणे, कार्तिक पेशकर, अजिंक्य वाटणकर, सार्थक चिखलकर, आशीष पाटिल, सेजल अग्रवाल, अनुराधा पांडे, अवंतिका कुकडे, पूजा वानखडे, गायत्री निलगिरे, अनघा कुकडे, मंधार नानोटे, यशपाल जाजोदिया, यश बोधानी, विशाल कुलकर्णी, ऋषिका पिंगले, श्रावणी बेलसरे, वेदिका जोगिया, रुपाली सपाटे, विनय नगरकर आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button