सृष्टि मूंदड़ा, संस्कार ढोपरे, शिरभाते,कुल्हारी मेरिट में
स्कूल ऑफ स्कॉलर्स की भी 100% नतीजा
अमरावती/दि.12– अमरावती में सीबीएसई शालाओं का दौर प्रारंभ करने वाली श्रीमती राधिकाबाई मेघे महिला शिक्षा संस्था द्वारा संचालित स्कूल ऑफ स्कॉलर्स का परीक्षाफल 100 प्रतिशत रहा. निंभोरा स्थित शाला के चार विद्यार्थियों ने गुणवत्ता सूची में स्थान बनाया. उनमें 93.6 प्रतिशत के साथ सृष्टि मूंधडा, 92.2 प्रतिशत के साथ संस्कार ढोपरे, 91 प्रतिशत अंक लेकर स्वयम शिरभाते और 90.8 प्रतिशत अंकों के साथ कृति कुल्हारी मेरिट में पास हुई है.
स्कूल के प्रिंसीपल सुरेश लकड़े और उपाध्यक्ष समीधा नाहर ने बताया कि अधिकांश विद्यार्थियों को बढ़िया श्रेणी प्राप्त हुई है. उनमें चार विद्यार्थियों को ए-1, सात विद्यार्थियों को ए-2, 17 विद्यार्थियों को बी-1, 21 विद्यार्थियों को बी-2 श्रेणी हासिल है. सभी विद्यार्थी अपनी उपलब्धि का श्रेय माता-पिता और अध्यापक तथा लकडे सर और समीधा नाहर को देते हैं.