श्रीकृष्ण गणेशोत्सव मंडल में विराजे ‘सृष्टि विनायक’ गणेश
पूर्व राज्यमंत्री डॉ. सुनील देशमुख के हाथों विधिवत स्थापना
अमरावती/दि.9-स्थानीय श्रीकृष्ण पेठ स्थित श्रीकृष्ण गणेशोत्सव मंडल द्बारा मनपा के बगीचे में कण-कण में विराजमान है भगवान . बस देखने का नजरिया चाहिए. इस संकल्पना को साकार करते हुए ‘सृष्टि विनायक’ श्री गणेश की स्थापना की गई. हर साल की तरह इस साल भी यहां गणपति बाप्पा के आगमन पर मान्यवरों ने जोरदार स्वागत किया. पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमुख व उनकी धर्मपत्नी सोनाली देशमुख के हाथों विधिवत पूजन कर भगवान गणेश की मूर्ति की स्थापना की गई. इस अवसर पर उपस्थित मूर्ति को मूर्तरूप देनेवाले मूर्तिकार प्रल्हाद ढकेकर का उपस्थित मान्यवरों के हस्ते सत्कार किया गया.
बता दें कि यह गणेशोत्सव मंडल का 65 वां वर्ष है. इस मंडल द्बारा अनेक वर्षो से एक से बढकर एक झांकी प्रस्तुत की जाती है. जिसमें गणेश मंडल ने शहर में ही नहीं बल्कि आसपास के परिसर में भी अपनी अलग ही पहचान बनाई है. इस साल गणेश मंडल द्बारा तने से उभर आयी गणेश जी की प्रतिमा को मूर्त रूप देकर स्थापित किया गया है. यह प्रतिमा पूरी तरह से ‘ सृष्टि विनायक’ हैं. इस अवसर पर पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमुख उनकी धर्मपत्नी सोनाली देशमुख के साथ पूर्व महापौर मिलिंद चिमोटे, कोमल बोथरा, मोना चिमोटे, संतोष कासट , रोहित राठी, सौरभ दीक्षित, सागर खंडेलवाल, श्रेणीक बोथरा, मोहित अग्रवाल, सागर जडिया, अक्षय कोठारी, नोमित विश्वकर्मा, सिध्दार्थ बोथरा, हसमुख गंगर, चंद्रजीत पाचघरे, गौरव लुनावत, संतोष बोबडे, रोन चिमोटे, अनिल राउत, प्रसाद गुल्हाने, आदित्य कोठारी, सिध्दार्थ दीक्षित, साकेत मेहता, मोहित श्राफ, लवेश विश्वकर्मा, तनय नांगलिया, अनुराग बोबडे, पार्थ भट्टड, ऋषि घागडेे, अभिनव अहीर, आनंद बजाज, मिथिल मुनोत, अंकित गुल्हाने, शिवा भोंगडे, रिध्दवेश दीक्षित, निहार पडोले, यश राठी, गोपाल बियानी, मुकुंद रहाटगांवकर, विजय डागा, गोपाल झंवर, सुनील अग्रवाल, उमेश देवघरे, मदन गाजले, अनंत तायवाडे, प्रा. मनीष गुडधे, अनूप शिरभाते, संतोष अग्रवाल, संजय दीक्षित, राजेश अग्रवाल, मयूर श्रॉफ, संदीप भट्टड, पवन भूतडा, गोपाल बजाज, रोहित चोरडिया, ओमप्रकाश बजाज, केतन शाह, राजेश नांगलिया, मनोरमा बियानी, रिमा झंवर, शिल्पा अग्रवाल, श्वेता गुल्हाने, वृषाली वासनकर, नीतू जडिया, ममता भूतडा सहित परिसर के नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे.