अमरावती

जिलास्तरीय ऊशु फाईट स्पर्धा में सृष्टि की जीत

40 वजन गट में हासिल किया सिल्वर मेडल

चांदुर रेल्वे/दि.22 – यहां के विरुल चौक में अपने परिवार के साथ धातुओं पर घन चलाने वाली सृष्टि ने शालेय फाईट स्पर्धा में भी अपने हाथों की ताकत दिखाई.
जिला परिषद माध्यमिक शाला की कक्षा 10 वीं की छात्रा सृष्टि प्रकाश पवार ने हाल ही में जिलास्तरीय ऊशु फाईट स्पर्धा 40 वजन गट की महिला प्रवर्ग में सिल्वर मेडल हासिल किया. सृष्टि पवार यह यवतमाल की मूल निवासी होकर विगत तीन वर्षों से रोजगार की तलाश में चांदूर रेल्वे में अपने परिवार के साथ आयी है. मामा सुभाष पवार के लोहे के काम में वह सहायता करती है. अत्यंत गरीब परिस्थिति में होते हुए भी सृष्टि पढ़ाई कर रही है. पढ़ाई के साथ साथ क्रीड़ा क्षेत्र में वह अग्रसर है. विगत मॅरोथान स्पर्धा में वह तहसील से प्रथम आयी. हाल ही में पुलिस विभाग व्दारा अमरावती में ली गई जिलास्तरीय उशु फाईट स्पर्धा में उसने सिल्वर मेडल हासिल किया. इस क्रीड़ा स्पर्धा में भाग लेने के लिये जिला परिषद हाइस्कूल की ओर से शिक्षक व मुख्याध्यापिका शीला लोखंडे का विद्यार्थियों को मार्गदर्शन मिल रहा है.

Related Articles

Back to top button