अमरावती

एसआरपीएफ जवानों ने सिकलसेल पीडित पत्नी को पिटा

इलाज के लिए मायके से रुपए लाने को कहा

  • पति समेत चार लोगों के खिलाफ उपराध दर्ज

अमरावती/दि. ९ – सिकलसेल की बीमारी से पीडित पत्नी को इलाज के लिए रुपए न देते हुए उसे मायके से रुपए लाने का कहते हुए गालिया देकर बेदम पिटने और खूद आत्महत्या कर लेगा ऐसी धमकी राज्य आरक्षित पुलिस बल(एसआरपीएफ) जवान ने उसकी पत्नी को दी. यह घटना एसआरपीएफ कैम्प कॉलोनी में घटी. इस मामले में फ्रेजरपुरा पुलिस ने पति समेत चार लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया हैं.
शिवाजी भवाजी वाकोडे (३३, एसआरपीएफ कॉलोनी), भवाजी विश्वासी वाकोडे (वझ्झर, तहसिल खामगांव) व तीन महिलाओं के खिलाफ पत्नी की शिकायत पर दफा ४९८ (अ), ५०६, ३४ के तहत अपराध दर्ज किया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एसआरपीएफ जवान के साथ शिकायतकर्ता महिला की १० वर्ष पूर्व शादी हुई थी. दोनों कैम्प में साथ में रहते थे. महिला के दो बच्चे है. महिला ने शिकायत में यह भी आरोप लगाया है कि पति का किसी से अनैतिक संबंध है, पत्नी ने कई बार इस बारे में टोका. मगर पति सुनने को राजी नहीं था. इसके कारण पति पत्नी के बीच हमेशा विवाद होते थे. पत्नी को सिकलसेल की बीमारी है, पत्नी को इलाज के लिए पति रुपए नहीं देता, ऐसा भी शिकायत में महिला ने उल्लेख किया. महिला को इलाज के लिए मायके से रुपए लाने के लिए हमेशा कहता था. इतना ही नहीं तो महिला को गालियां देकर पिटता था, इतना ही नहीं तो खूद आत्महत्या कर लेने की धमकी देता था. बात यही खत्म नहीं हुई शिकायतकर्ता महिला का बेटा उसका नहीं है कहकर तलाक देकर छोडने की धमकी भी उसने पत्नी को दी. इसके अलावा पति के परिवार वालों ने महिला को मानसिक व शारीरिक रुप से प्रताडित करते हुए तुझे और तेरे बच्चों को नहीं रखेंगे ऐसी धमकी दी. आखिर पुलिस ने महिला की शिकायत पर पति समेत चार लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की हेै.

Related Articles

Back to top button