अमरावती

एसआरपीएफ ने मेरी मिट्टी, मेरा देश अभियान

सामूहिक योग शिविर का आयोजन

अमरावती/ दि. 14– राज्य आरक्षित पुलिस बल गट क्रमांक 9 में मेरी मिट्टी, मेरा देश अभियान अंतर्गत सोमवार सबेरे सामूहिक योग शिविर का सफल आयोजन किया गया. योग प्रशिक्षक विकास मदने ने सभी को योगासन बतलाए और करवा लिए. बडी संख्या में पुलिस कर्मचारी, अधिकारी उपस्थित थे.
इस समय समादेशक एम. राकेश कलासागर, निरीक्षक कुमावनी, कालसरपे, डोंगर दिवे, उईके, लोखंडे, उप निरीक्षक तायडे, दुर्गाकर, सानप, सपकाल, धरणे सभी अमलदार ने योग शिविर का लाभ लिया. शिविर सफल रहा. सभी का जोश देखते ही बना. अनेक ने नित्य योगासन करने का प्रण भी व्यक्त किया.

 

Back to top button