अमरावती

एसएससी जीडी -२०१८ भर्ती प्रक्रिया को पूरा किया जाए

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२२ – एसएससी जीडी २०१८ की भर्ती प्रक्रिया को पूरा करने के संदर्भ में आज युवक कांग्रेस की ओर से जिलाधिकारी के माध्यम से पीएम को निवेदन दिया गया. निवेदन में बताया गया कि एसएससी जीडी २०१८ की भर्ती प्रक्रिया अभी तक खतम नहीं हुई है. इस भर्ती प्रक्रिया को लगभग तीन साल होनेवाले है. इस भर्ती में ६० हजार वैकेंसी और कुल ८५हजार उम्मीदवार है. जिस कारण कटऑफ बढ़ेगी और २५ हजार भर्ती से बाहर कर दिया जायेगा. भर्ती प्रक्रिया को काफी अवधि बीत जाने से अधिकांश उम्मीदवारों की आयुसीमा मेें आनेवाली भर्तियों के लिए वे आयोग्य हो चुके है. इसलिए एसएससी जीडी २०१८ के उम्मीदवारों के लिए वेंकेसी बढ़ाने की मुहीम छेड़ी जा रही है. पैरामिल्ट्री फोर्स में लगभग १ लाख ११ हजार वैंकसी खाली है. इसी मुद्दे को लेकर १२ नवंबरको हजारों उम्मीदवार दिल्ली के राजघाट पर शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन करेंगे. निवेदन सौंपते समय निलेश गुहे. संकेत कुलट,गुड्डू हमीद, तन्मय मोहोड,प्रथमेश गवई, आदित्य साखरे, ऋग्वेद सरोदे, चैतन्य गायकवाड, नीरज कोकाटे, संकेत बोके, संकेत साहू, अमित गुडधे, अभि सरवरे, डॉ. मुसैब, अजहर माहोल, कुणाल ठाकुर, अंकुश टाले, अंकुश साखरे, निखिल काडगे, मंगेश कडू, निखिल कापले, स्वप्निल लाबडे, पंकज डेहारे, पंकज चौधरी, शुभम बाभुलकर, नितिन चव्हाण, संदीप चव्हाण, पंकज चव्हाण, वैभव भोरे, साऊद खान, जय जामनिक, राहुल धुर्वे, शुभम चौबे, सूरज मोहोड, राहुल धुर्वे, आशीष नितनवरे आदि मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button