अमरावतीमहाराष्ट्र

सालबर्डी और कोंडेश्वर के लिए एसटी प्रशासन की विशेष बससेवा

सालबर्डी के लिए जिले के 8 डिपो से हर दिन 280 फेरी

* बडनेरा और राजापेठ डिपो से कोंडेश्वर के लिए 54 फेरी
अमरावती /दि. 8– महाशिवरात्रि के अवसर पर हर वर्ष जिले के सालबर्डी और कोंडेश्वर शिव मंदिर में पांच दिवसीय यात्रा रहने के कारण भक्तों की लाखों की संख्या में हर दिन भीड रहती है. भक्तों की सुविधा के लिए एसटी महामंडल द्वारा विशेष एसटी बसों की सुविधा की जाती है. इस वर्ष सालबर्डी के लिए अमरावती सहित जिले के आठों एसटी डिपो से 56 एसटी बसों से हर दिन 280 फेरीयां की जा रही है. इसी तरह राजापेठ और बडनेरा एसटी डिपो से 6 बसों की सहायता से 24 फेरी की जा रही है. इस कारण भक्त आसानी से इस पौराणिक शिवालयों में दर्शन के लिए पहुंच रहे है.
विभागीय नियंत्रक नीलेश बेलसरे ने अमरावती मंडल को बताया कि, हर वर्ष सालबर्डी और कोंडेश्वर में लाखों की संख्या में शिवरात्रि महोत्सव के दौरान भीड रहती है. दोनों पौराणिक मंदिरो में पांच दिवसीय यात्रा रहती है. इस कारण यहां भक्तगणों की रेलचेल काफी रहती है. बडनेरा से सटे कोंडेश्वर मंदिर में भक्तगण अपनी नीजि वाहनों से भी यहां दर्शन के लिए हर दिन आते है और अमरावती से काफी निकट रहने के कारण भक्तों की भीड रहती है. लोगों के पास वाहनों की सुविधा रहने से यहां हर वर्ष कम संख्या में एसटी बस रखी जाती है. फिर भी शिवरात्रि की पूर्व संध्या से अमरावती के राजापेठ डिपो और बडनेरा डिपो से कुल 6 बस कोंडेश्वर के लिए चलाई जा रही है. हर दिन 24 फेरी इन बसों की हो रही है. केवल 20 रुपए में शिवभक्त अमरावती और बडनेरा से कोंडेश्वर मंदिर पहुंच सकते है. इस कारण बसों में कोंडेश्वर जानेवाले श्रद्धालुओं की भारी भीड रह रही है. इसी तरह सालबर्डी के लिए अमरावती सहित जिले के आठों डिपो से 56 बसें छोडी जा रही है. हर दिन 250 से 280 फेरी सालबर्डी हो रही है. अमरावती से सालबर्डी जाने के लिए 104 रुपए टिकट है. वहीं महिलाओं के लिए 55 रुपए टिकट रखा गया है. गुरुवार 7 मार्च से सालबर्डी जानेवालों की भीड काफी बढ गई है. एसटी महामंडल ने 13 मार्च तक सालबर्डी बससेवा शुरु रखने का निर्णय लिया है. सालबर्डी और कोंडेश्वर तीर्थक्षेत्र पर शिवरात्रि निमित्त एसटी महामंडल की बससेवा शुरु रहने से श्रद्धालुओं की काफी सुविधा हो रही है.

Related Articles

Back to top button