* नांदगांव खंडेश्वर के शिंगणापुर के पास हादसा
अमरावती/दि.6– आज सुबह अमरावती-यवतमाल मार्ग पर एसटी बस व ट्रक में जोरदार भिडंत हो गई. इस हादसे में बस में सवार 18 यात्री घायल हो गये. इनमें से 2 की हालत गंभीर बतायी गई है. नांदगांव खंडेश्वर के समीप शिंगणापुर चौराहे के पास यह हादसा हुआ. इस हादसे में ट्रक की भिडंत के बाद बस रास्ते के किनारे फेंकी गई थी. यह बस यवतमाल जिले के पुसद से अमरावती की ओर आर रही थी. ऐसा बस के घायल यात्रियों ने बताया.
नांदगांव खंडेश्वर के शिंगणापुर चौराहे पर जब यह हादसा हुआ तब ट्रक और बस में भिडंत होने के बाद लोगों ने घायलों को बचाने दौड लगायी. घटनास्थल पर लोगों की भारी भिड उमड आयी थी. पुलिस को जानकारी देने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया तथा हादसाग्रस्त वाहनों को सडक से हटाकर मार्ग यातायात के लिए खुला किया. पुसद डेपो की बस एमएच 40 वाय 5926 यह बस जब पुसद से अमरावती की ओर आ रही थी तभी नांदगांव खंडेश्वर के शिंगणापुर के पास उसी मार्ग पर दौडते आये ट्रक की उस बस को जोरदार धडक बैठी थी. जिसके बाद इस मार्ग पर की यातायात प्रभावित हो गई थी.