अमरावतीमुख्य समाचार

एसटी बस के वाहकों को मिली नई टिकट मशीन

जिले के 8 डिपो में 1058 मशीनों का वितरण

अमरावती/दि.8- महाराष्ट्र राज्य परिवहन निगम के अमरावती विभाग को यात्रियों की टिकट की अत्याधुनिक 1058 नई मशीन मिली है. जिले के सभी 8 एसटी डिपो को इस नई मशीन का वितरण कर वाहकों को सौंप दिया गया है.
एसटी महामंडल के अमरावती विभाग में यात्रियों की टिकट काटने के लिए वाहकों को दी गई मशीनें काफी पुरानी होने और काम न करती रहते से विभाग नियंत्रक की तरफ से नई मशीन की मांग की गई थी. एक पखवाड़ा पूर्व 1058 नई मशीन प्राप्त होने के बाद सभी डिपो पर वितरीत कर दी गई है. इन मशीनों को नए वर्जन के साथ वाहकों को सौंपा गया है. जिससे वाहकों को निर्माण होने वाली समस्या हल हो गई है. मशीन पुरानी रहने और नादुरुस्त रहने से वाहकों को यात्रियों के टिकट काटते समय काफी परेशान होना पड़ता था.लेकिन अब नई मशीनें आ जाने से इन समस्याओं से एसटी बस के वाहकों को निजात मिली है.
समस्या हुई हल
अमरावती के सभी डिपो में एसटी बसों के वाहकों के पास पुरानी मशीनें थी. काफी समय से नई मशीन की मांग की जा रही थी. जिले को 1058 नई मशीनें मिली है. इसका वितरण कर दिया गया है. इस कारण वाहकों को निर्माण होने वाली समस्या से अब राहत मिलेगी.
– नीलेश बेलसरे, विभाग नियंत्रक, अमरावती

Back to top button