बैल गाडी को एसटी बस की टक्कर, महिला की मौत
दो बैल गंभीर रूप से घायल, जावरा- तिवसा मार्ग की घटना
तिवसा/ दि. 23– समीपस्थ जावरा मार्ग पर विगत शनिवार की शाम रास्ते से गुजर रही बैलगाडी को पीछे से आ रही एसटी बस ने जोरदार टक्कर मारी. जिससे बैलगाडी उलटकर सडक किनारे पलट गई और बैलगाडी में सवार महिला की मौत हो गई. वहीं बैलगाडी में जुते दो बैल गंभीर रूप से घायल हो गये.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार की शाम एक महिला किसान खेत का काम निपटाने के बाद अपनी बैलगा्रडी में सवार होकर अपने घर की ओर लौट रही थी. तभी इस बैलगाडी को पीछे से आ रही एसटी बस क्रमांक एम.एच. 40 एन -9959 ने जोरदार टक्कर मारी जिससे यह हादसा घटित हुआ. पश्चात मौके से गुजर रहे विनोद जवंजाल ने मृतक महिला के भाई ओमकेश वानखडे को इस घटना की जानकारी दी तथा तिवसा पुलिस को सूचित किया. जिसके चलते तिवसा पुलिस के दल ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा करते हुए शव को पोस्टमार्टम करने हेतु भिजवाया और मामले की जांच करनी शुरू की.