* परतवाडा कृषि बाजार समिति के पास की घटना
अमरावती/ दि.5 – एसटी बस के कंडक्टर ने यात्री से टिकट लेने का कहा, इसपर गुस्से में आये यात्री आरोपी आकाश गवई ने कंडक्टर पप्पू गायगोले को बेदम पीटा. इतना ही नहीं तो टिकट काटने की 22 हजार 500 रुपए कीमत की मशीन निचे पटककर फोड डाली. इस हुज्जत में कंडक्टर का जेब फट गया और उसमें रखे 3 हजार रुपए भी गिर गए. यह घटना परतवाडा कृषि उपज बाजार समिति के सामने घटी. पुलिस ने आरोपी आकाश गवई के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है.
आकाश भारत गवई (30, बडेगांव, अचलपुर) यह दफा 353, 332, 427, 504 के तहत नामजद किये गए आरोपी का नाम है. एसटी बस कंडक्टर पप्पु सहदेव गायगोले (42, धनेगांव, तहसील अंजनगांव सुर्जी) ने परतवाडा पुलिस थाने में दी शिकायत के अनुसार पप्पु चलती बस में यात्रियों की टिकट बुक कर रहा था. बस में बैठा आरोपी आकाश सिट पर सो रहा था. उसे टिकट निकालने के लिए उठाया, मगर उठा नहीं. इसपर फिर से आवाज दी. फिर भी उठा नहीं तो कंडक्टर पप्पू ने बस चालक बस रोकने के लिए कहा, तब आरोपी आकाश गवई नींद से उठा. कंडक्टर को गालियां दी. मुक्के से पीटने लगा. इतना ही नहीं तो अपने दांतों से पीट और हाथ पर काट खाया, जिससे पप्पू घायल हो गया. इतना ही नहीं तो बुकिंग करने की मशीन निचे पटक दिया. जिससे 22 हजार 500 रुपयों का नुकसान हुआ, इसके साथ ही हुज्जत करते समय जेब फट जाने से 3 हजार रुपए भी कही गिर गए. पुलिस ने अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है.