अमरावतीमहाराष्ट्र

बडनेरा में एसटी बस ने दुपहिया को मारी टक्कर

दुपहिया सवार घायल, एसटी बस चालक फरार

अमरावती /दि.12– बडनेरा शहर के एसटी डिपो परिसर में सोमवार 10 फरवरी की मध्यरात्रि को एसटी बस ने एक दुपहियावाहन को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में दो युवक गंभीर रुप से घायल हो गये. घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है. बडनेरा पुलिस ने एसटी बस मामले के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक जख्मी दोनों युवक मिलचाल के रहने वाले है. उनके नाम अनिकेत सुखदेवे और संकेत गजभिये है. पुलिस ने एसटी बस कब्जे में लेकर चालक पर मामला दर्ज किया है. मिलचाल परिसर के संबंधित युवकों के परिवार के सदस्य हादसे के बाद बडनेरा थाने में बडी संख्या में पहुंच गये थे. बडनेरा बस डिपो के सामने दिनोंदिन दुर्घटनाएं बढती जा रही है. लेकिन प्रशासन की इस ओर अनदेखी है. दुर्घटना के बाद आरोपी बस चालक घटनास्थल से फरार हो गया. मामले की जांच बडनेरा पुलिस कर रही है.

Back to top button