अमरावती

मोर्शी डिपो से 44 वारकरियों के साथ एसटी बस हुई पंढरपुर रवाना

विठ्ठल के जयघोष से गुंजा परिसर

* फूल और हारों से सजाई बस
मोर्शी/ दि.5 – भगवान विठ्ठल के नाम का जयघोष करते हुए अषाढी एकादशी के अवसर पर वारकरियों के कदम पंढरी की दिशा में बढने लगे है. भक्तों की पंढरी सुरक्षित वारी के लिए एक कदम आगे बढाते हुए एसटी महामंडल ने अतिरिक्त बस छोडने का निर्णय लिया है. अमरावती जिले के मोर्शी डिपो से कर 4 जुलाई को पंढरपुर यात्रा के लिए 44 यात्री के साथ फूलों और हारो से सजाई गई एक पहली बस डिपो व्यवस्थापक मिथुन शर्मा के मार्गदर्शन में छोडी गई.
यह एसटी बस मोर्शी से पंढरपुर के लिए दोपहर 12.30 बजे रवाना हुई. यह बस अमरावती, औंढा, नागनाथ, अंबोजोगाई, भगवान बारशी मार्ग होते हुए सीधे पंढरपुर में 4 जुलाई की रात 2 बजे पहुंची, ऐसा डिपो व्यवस्थापक मिथुन शर्मा ने बताया. रवाना होने से पहले व्यवस्थापक मिथुन शर्मा, सहायक कार्यशाला अधिक्षक अ. प्र. देशमुख, डिपो लेखापाल अमोल ठाकरे, अजय पाटील, विकास पाटील के हस्ते विधिवत पूजन कर पंढरपुर जाने वाले एक वारकरी के हस्ते श्रीफल तोडकर बस रवाना की गई. इस समय पंढरपुर जाने वाले वारकरियों समेत सभी उपस्थितों में मिठाई बांटी गई. इस समय एसटी बस चालक व वाहक समेत अन्य बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button