अमरावतीमहाराष्ट्र

एसटी बस पलटी, 12 यात्री घायल

चिखली /दि. 26– जाफराबाद-चिखली मार्ग के कोलेगांव के पास गहरे गड्ढे में चिखली डिपो की एमएच 14-बीटी-0647 क्रमांक की एसटी बस पलट गई. यह घटना 24 दिसंबर को घटित हुई. इस दुर्घटना में 12 यात्री घायल हो गए. बसचालक का संतुलन बिगडने से यह दुर्घटना हुई, ऐसा कहा जाता है.
कोलेगांव के नागरिकों ने दुर्घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल घटनास्थल पहुंचकर घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती किया. बसचालक संजय सोलुंके मामूली रुप से घायल हो गया. महिला वाहक सुषमा गवई को भी चोटे आ गई. जख्मी यात्रियों को तत्काल चिखली के अस्पताल में भर्ती किया गया. अधिकांश यात्री निजी अस्पताल में उपचार ले रहे है. प्राथमिक उपचार के लिए एक हजार से डेढ हजार रुपए तक सहायता 7 यात्रियों को दिए जाने की जानकारी चिखली आगार प्रमुख संतोष जोगदंड ने दी है. इस दुर्घटना में छायाबाई हिवाले (35), भिकाबाई शेलके (65), मंदा सोरमारे (35), सैयद युनूस सैयद ईसा (55), विष्णु सालवे (75), ताई अंबादास भुरे (60), यमुनाबाई शेलके (55), मंगला मोरे (42), दिलीप कटाले (45), मानसिंग परिहार (48) और बोराडे (70) घायल हुए है. प्राथमिक जांच के मुताबिक बस उछलने के कारण चालक का संतुलन बिगड गया और वह गहरे गड्ढे में गिरी रहने का अनुमान लगाया गया है. इस हादसे में बस का भारी नुकसान हुआ है. भाग्यवश कोई जीवितहानी नहीं हुई.

Back to top button