अमरावतीमहाराष्ट्र

एसटी बसेस की पास भी महंगी

55 प्रतिशत बढोत्तरी

अमरावती /दि.31– महाराष्ट्र राज्य पथपरिवहन निगम एसटी की बसों में सामान्य लोगों का सफर करना गत शनिवार से महंगा हो गया. जब किराए में करीब 15 प्रतिशत बढोत्तरी की गई. अब एसटी निगम ने बताया कि, 1 फरवरी से एसटी की पासेस और कुछ विशेष सेवाओं के दाम भी बढाये गये हैं. सूत्रों ने दावा किया कि, यह बढोत्तरी 55 प्रतिशत से अधिक की गई है. पहले यहां 2800 रुपए लगते थे, अब उस पास के 5 हजार रुपए लगेंगे.
उल्लेखनीय है कि, मनचाही जगह सप्ताह भर यात्रा के लिए एसटी निगम पास जारी करता है. जिसकी बच्चों की पास 1433 और वरिष्ठों की 2861 रपए में मिलती थी. निर्धारित दिनों तक यह पास शिवशाही सहित सभी बसों में मान्य थी. अब इसके रेट बढा दिये गये हैं. बच्चों की पास के लिए 2504 रुपए देने होंगे. उल्लेखनीय है कि, एसटी बस सेवा में महिलाओं के लिए आधा किराया कर दिया गया है. वहीं 75 बरस से अधिक उम्र के लोग नि:शुल्क पूरे राज्य में एसटी बसों से यात्रा कर सकते हैं. एसटी ने इंधन और कलपुरजो तथा कर्मचारियों के वेतन व सुविधाएं बढाने के कारण 14.95 प्रतिशत किराया वृद्धि मंजूर की है. जिससे आम यात्रियों की जेब पर भार बढा है. वहीं एसटी निगम का दावा है कि, वह निकट भविष्य में सेवाओं में सुधार करने जा रही है. बडी संख्या में एसटी बसों की खरीदी होने वाली है. अगले दो वर्षों में 5 हजार बसों के एसटी बेडे में सहभागी होने का दावा परिवहन मंत्री प्रताप सरनाइक ने किया है.

Back to top button