आष्टी के पास ब्रेकडाउन होने से एसटी बस फिर बंद पडी
यात्रियों को तपती धूप में सडक पर बैठना पडा

अमरावती/ दि. 20-बुधवार को दोपहर परतवाडा मार्ग पर दौड रही लालपरी ने फिर एक बार दम तोड दिया. परतवाडा डिपो की एक बस में तकनीकी खामी के चलते वह एसटी बस आष्टी के पास ब्रेकडाउन होने से भरी दोपहर तपती धूप में बस में यात्रियों के साथ महिला व बच्चों को मजबूरी में सडक पर बैठना पडा.
एसटी महामंडल के कारनामों का किस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है. अधिकारियों के नाकामयाबी के किस्से आये दिन सुनाई दे रहे हैं, लेकिन इसका झटका यात्रियों को लगने लगा है. एक तरफ शिवशाही बसे जो वातानुकूलित हैं, उन्हें आउटडेटेड होने के बाद भी सडकों पर चलाया जा रहा है तो दूसरी ओर लालपरी भी अब सडकों पर दम तोडने लगी है. बुधवार की दोपहर 3.45 बजे अमरावती से परतवाडा मार्ग पर चलनेवाली बस क्र. एमएच- 14/ बीटी-2950, जो परतवाडा डिपो की बस थी, वह अचानक ही तकनीकी खराबी के कारण आष्टी के पास ब्रेकडाउन हो गई. इस बस में अधिकांश महिला, स्कूल की छात्राएं, छोटे बच्चे यात्रा कर रहे थे. अचानक बंद हुई बस के कारण इन यात्रियों को सडक किनारे बैठकर दूसरी बस की राह तकनी पडी.
खास बात यह है कि, परतवाडा मार्ग पर आनेवाले आष्टी बस स्टॉप पर यात्री निवासी की कोई व्यवस्था नहीं है. जहां बस रोकी जाती है. वहा केवल सडक और तपती धूप में तपने के अलावा यात्रियों के पास कोई चारा नहीं रहता. ऐसे में यहा अगर बस ब्रेकडाउन होती है तो उन्हें धूप में ही खडे रहकर दूसरी बस आने का इंतजार करने के अलावा कोई पर्याय नहीं रहता.
विशेष यह कि राज्य के अन्य जिले विशेष कर विदर्भ की राजधानी नागपुर में अशोक लेलैण्ड की नई बसे एसटी महामंडल को उपलब्ध करवाई गई है. जो विगत डेढ माह से भी अधिक समय से सडकों पर दौड रही है. लेकिन अमरावती एसटी महामंडल द्बारा मांगी गई 20 बसें अब तक प्रशासन को उपलब्ध नहीं हो पाई है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय अधिकारियों के कामकाज को लेकर मुंंबई मंत्रालय व मुख्यालय में रही नाराजगी का खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड रहा है.